उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में वीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को लोकसभा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने उज्जैन पहुंचे. बृजभूषण शरण सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व लड्डू प्रसाद भेंटकर शरण सिंह का सम्मान किया गया.
उज्जैन में सावन के महीने में भगवान महाकाल का हर कोई आशीर्वाद लेना चाहता है. वहीं, विवादों में घिरे बृजभूषण सिंह शुक्रवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. क्योंकि उनके खिलाफ पहलवानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच बृजभूषण सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने भगवान से सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की. मीडिया से चर्चा करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि ''भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की है कि सुख शांति बनी रहे, समृद्धि बनी रहे. देश हमारा विकास के पथ पर अग्रसर हो. बाबा महाकाल ने बुलाया और दर्शन करने के लिए चला आया.''