भोपाल:देश मेंफोन टैपिंग (Phone Tapping) का मामला नया नहीं है. आए दिन यह शिगूफा उठता रहता है. अभी कुछ दिनों पहले ही पेगासस का मुद्दा काफी हावी रहा. अभी यह मामला कुछ शांत हुआ कि मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में आ गया.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की एक महिला आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल नायक (IAS officer Preeti Maithil Nayak) की एक कलम कहीं गायब हो गई तो उन्होंने अपने पीए को फोन करके उसे ढूंढने के लिए कहा. यह बात सिर्फ उन दोनों के बीच हो रही थी, लेकिन पता नहीं कैसे इसकी जानकारी सोशल मीडिया को हो गई. सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) ने उनकी आईडी पर यह बताया कि कौन-कौन से अच्छी कलम उपलब्ध है. महिला आईएएस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें डर है कि फोन से उनकी कोई बातें सुन रहा है. उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए उसे डरावना बताया है. उन्होंने कहा कि इसकी और कोई व्याख्या नहीं हो सकती. (bhopal ias officer tweet). जैसा ही यह ट्ववीट वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इसे फोन टैपिंग से जोड़ना शुरू कर दिया.
यह है मामला
मध्य प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की संचालक आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल नायक हैं. मंगलवार को उनकी कलम कहीं गायब हो गई तो उन्होंने उसे मीटिंग हॉल या लॉबी में ढूंढने के लिए अपने पीए को फोन लगाया. कलम तो नहीं मिली, लेकिन अगले दिन उनके फेसबुक पर अमेजन इंडिया की ओर से अच्छी कलम का विज्ञापन जरूर दिखाई दे गया. उन्होंने कमेंट किया कि हमारी बातचीत हमारे फोन सुन रहे हैं.