भोपाल।इजराइल-हमास युद्ध जब पूर्ण विराम पर आ रहा है, तब फिलिस्तीन और इजराइल के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर तैयार हुई एक किताब चर्चा में है. इस किताब के लेखक मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर नियाज खान हैं. 'ब्राउन डेजर्ट IV- 786' नाम से लिखी गई ये किताब एक्शन सस्पेंस थ्रिलर है और नियाज खान के मुताबिक 12 साल लंबी रिसर्च के बाद तैयार हुई इस किताब का मुख्य किरदार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भौतिक शास्त्र का छात्र रहता है, लेकिन जब उसके माता पिता को इजराइल सेना मार देती है, तो वो भी बदले की राह पर निकल जाता है.
340 पन्नों की किताब हर पेज पर रिसर्च:ईटीवी भारत से खास बातचीत में नियाज खान बताते हैं कि ये उपन्यास असल में सस्पेंस थ्रिलर है. वे कहते हैं मेरा स्पेशलाइजेशन ही सस्पेंस थ्रिलर नॉवेल में है. आईएएस नियाज खान की बतौर लेखक नौवी किताब है. नौ किताब में से 6 नॉवेल सस्पेंस थ्रिलर ही हैं. उन्होंने बताया कि 2012 में उन्होंने ये सस्पेंस थ्रिलर लिखना शुरु किया था. इतना समय ही इसलिए लगा कि हर पन्ने पर रिसर्च किया गया. पूरी किताब हमास और इजराइल के संघर्ष की थीम पर है.
आज इजराइल हमास को नहीं चाहता और पूरे अरब में कोई नहीं चाहता कि इजराइल यहां पर रहे. नियाज बताते हैं कि ये कहानी एक ऐसे नायक सेलेम एल्वी की है, जो खुद फिलीस्तीनी है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ये नौजवान पढ़ता है और न्यूक्लियर साइंटिस्ट बनना चाहता है. लेकिन जब इजराइल की सेना उसके माता-पिता को मार देती है तो वो पढाई छोड़ के ये ब्राउन डेजर्ट नाम का आतंकवादी संगठन बनाता है.