दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: कोलकाता के दुर्गा पंडाल की घटना बेहद आपत्तिजनक, ममता बनर्जी पूरे देश से मांगें माफी- Narottam Mishra - एससी व एसटी से कांग्रेस ने छलावा किया

कोलकाता में दुर्गा पूजा में 'महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा के कारण विवाद खड़ा हो गया. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि यह काफी आपत्तिजनक है. ममता दीदी को पूरे देश से माफी (Demand to Mamata Banerjee apologize) मांगनी चाहिए. खासकर शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग इस मामले में मौन साधे हुए हैं, यह पैशाचिक मानसिकता है. हमारे देवी- देवताओं का अपमान करना और हमारी आस्था से खिलवाड़ करना कुछ लोगों का शगल बन चुका है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फिर करारा तंज कसा. (Narottam Mishra statement) (MP Home minister PC) (Durga Pandal Kolkata Incident) (Kolkata Incidentof objectionable) (Demand to Mamata Banerjee apologize)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 12:56 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेशवासियों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां से प्रार्थना है कि हमारे प्रदेश में कोई आपदा और विपदा ना आए. हमारा प्रदेश सुख और समृद्धि की ओर बढ़े. सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति ना संशय.

कोलकाता के दुर्गा पंडाल की घटना बेहद आपत्तिजनक

सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह के साथ गलत किया :भोपाल में बिलाबॉन्ग स्कूल के मामले में गृह मंत्री ने बताया कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अदालत में चालान प्रस्तुत कर दिया गया है और सरकार प्रयास करेगी ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी से एक बात जरूर पूछना चाहता हूं. जब नूरा कुश्ती ही करानी थी तो दिग्विजय सिंह को मौका क्यों नहीं दिया गया. वह वरिष्ठ नेता हैं. सोनिया गांधी को यह डर था कि दिग्विजय सिंह वर्चुअल लड़ते-लड़ते कहीं फिजिकल ना लड़ लें. सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह के साथ गलत राजनीति की है.

एससी व एसटी से कांग्रेस ने छलावा किया :बीजेपी कोर कमेटी की बैठक को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एससी और एसटी के लोगों के साथ छलावा हुआ है. बैठक में सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री सभी मौजूद थे. कांग्रेस ने जिन आदिवासी नेताओं के साथ छलावा किया है, उन्हें वही नजर आ रहा है. हुक्का बार बंद करने के शिवराज के आदेश पर कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय स्वागतयोग्य कदम है. सीएम शिवराज ने घोषणा की है तो निश्चित ही उस पर अमल भी होगा और कार्रवाई भी होगी.

MP Home Minsirer PC : नरोत्तम मिश्रा बोले - मैंने पहले ही कहा था कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनने देंगे कमलनाथ

पंचायतों में नए कर की जानकारी नहीं :पंचायतों में नए कर लगाने और उनकी वसूली पर गृह मंत्री ने कहा कि पंचायतों में किसी भी तरीके के नए कर लगाने का प्रस्ताव आया है, ऐसी मेरी जानकारी में नहीं है. और ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास पेंडिंग है. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन दिन पहले प्रियदर्शनी अभियान चलाया था, उसके पहले बाल कांग्रेस का गठन किया गया था. जितने भी अभियान कांग्रेस के चलते हैं वो सिर्फ एक दिन के लिए. न्यूज़ में बनने के लिए अभियान चलाए जाते हैं. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पूरे प्रदेश में 13 नए प्रकरण आए हैं, जबकि 12 लोग ठीक हुए हैं. 112 एक्टिव केस बचे हैं पूरे प्रदेश में. (Narottam Mishra statement) (MP Home minister PC) (Durga Pandal Kolkata Incident) (Kolkata Incidentof objectionable) (Demand to Mamata Banerjee apologize)

ABOUT THE AUTHOR

...view details