जबलपुर। सदर इलाके में उस वक्त खासा बवाल खड़ा हो गया जब एक मकान को खाली कराए जाने के दौरान हुई धक्का मुक्की में एक शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने हंगामा खड़ा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल वाईएमसीए यानी यंग मेंस क्रिश्चियन एसोसिएशन की जमीन पर पिछले कई सालों से हिंदू परिवार मकान बना कर रह रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ''जब वे घर पर अकेले थे तभी ईसाई संगठन से जुड़े पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कोर्ट के आदेश का हवाला देकर मकान खाली करने की ज़िद पर अड़े रहे.''
थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन: जबरदस्ती धक्का मुक्की की गई इस दौरान परिवार के मुखिया मोहनलाल पासी भी मौके पर पहुंचे. मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस और ईसाई समाज के संगठन ने मोहनलाल पासी के साथ धक्कामुक्की कर दी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई और कुछ ही देर में उनकी जान चली गई. परिजनों ने जब हंगामा खड़ा करना शुरू किया तो इसकी जानकारी पाकर हिंदू धर्म सेना से जुड़े पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने कैंट थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.