दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब PG पाठयक्रम का हिस्सा बनेगी रामायण और गीता - Big announcement of MP Higher Education Minister

मध्यप्रदेश में पीजी के पाठयक्रम में रामायण और गीता (Ramayana And Gita) पढ़ाई जाएगी, किताबों में महापुरुषों के जीवन की गाथा भी होगी. यह बात खंडवा पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (MP Minister Mohan Yadav) ने कही. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 जनवरी को युवा नीति (youth policy) की घोषणा करेंगे.

ramayana and gita included in post graduation
उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान

By

Published : Jan 2, 2023, 7:52 PM IST

कॉलेजों में होगी गीता और रामायण की पढ़ाई

खंडवा। रविवार को मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव खंडवा दौरे पर पहुंचे, जहां से उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, अब मध्यप्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठयक्रम में रामायण और गीता की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होने बताया कि आने वाली 12 जनवरी को प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान युवा नीति की घोषणा करेंगे.

युवा नीति की घोषणा करेंगे सीएम शिवराज:खंडवा पहुंचे मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की. यहां विधायक देवेंद्र वर्मा, विधायक नारायण पटेल, महापौर अमृता यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी यादव से मुलाकात की, इस दौरान वे मीडिया से भी मिले. मीडिय से चर्चा के दौरान उन्होंने (MP Minister Mohan Yadav) कहा कि,"12 जनवरी को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के युवाओं के लिए "युवा नीति" (youth policy)की घोषणा करेंगे."

ये शिक्षा दे रहे MP के शिक्षा मंत्री! माता सीता ने पति के सामने किया था सुसाइड

कॉलेजों में होगी गीता और रामायण की पढ़ाई: इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षा नीति को लेकर भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि,"पीजी क्लास का भी पाठ्यक्रम का डिजाइन बन रहा है, उम्मीद है कि वह इस साल से यह लागू होगा. सेकंड ईयर के बाद थर्ड ईयर की शिक्षा नीति भी हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा बन रही है, इस पाठ्यक्रम में रामायण, गीता (Ramayana And Gita)तथा महापुरुषों की जीवनियां भी शामिल करेंगे. विभाग के लगभग 4 हजार पदों की पूर्ति करने वाले हैं, जिसमें से 2 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. बाकाया पद के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा."

उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे सरस्वती शिशु मंदिर: विद्या भारती मालवा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए खंडवा विभाग के 4 जिलों खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर एवं बड़वानी के आचार्य और दीदी के गणित एवं विज्ञान विषय की कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर कल्याण गंज खंडवा में चल रही हैं, (mohan yadav visit khandwa) इसमें उच्च शिक्षा मंत्री यादव अचानक पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने शिशु मंदिरपरिवार से भेंट की और कार्यशाला को संबोधित किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details