मथुरा:इन दिनों मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रही है और चौरासी कोस क्षेत्र में निरीक्षण कर वहां क्या विकास हो सकता है उसका निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को हेमा मालिनी ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में आने वाले कुंडों और मंदिरों का निरीक्षण किया.
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 84 कोस ब्रज परिक्रमा क्षेत्र के विकास के लिए फंड देने का वादा किया है, जल्द ही यहां काम शुरु हो जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से इस क्षेत्र में डिवेलप कराने की मांग की थी. उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से बनाए गए विश्वेस्वर महादेव और वृंदा देवी मंदिर की हालत पर संतोष जताया मगर रोड की स्थिति से नाखुशी जाहिर की. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि वह चौरासी कोस परिक्रमा यह देखने के लिए कर रही हैं कि यहां पर क्या-क्या डेवलपमेंट हो सकता है.