नरसिंहपुर/जबलपुर।जबलपुर और नरसिंहपुर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से बारू रेवा नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी बह गई है. इस ट्रैक पर फिलहाल रेलगाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. कई ट्रेनों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है. कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट और ओरिजनेट किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि "जब तक बारिश बंद नहीं होती तब तक ट्रैक को रिपेयर करने में समस्या होगी."
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां: पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही इटारसी भोपाल के बीच में चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस इटारसी की बजाय जबलपुर से चलाया जाएगा. इसके साथ ही प्रयागराज से इटारसी के लिए चलाई जाने वाली चिपकी एक्सप्रेस को भी मदन महल पर ही रोक दिया जाएगा. सोमनाथ एक्सप्रेस को पहले पिपरिया में रुकने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब यह रेलगाड़ी जबलपुर स्टेशन तक आएगी.