इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वास्थ व्यवस्थाओँ की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है. वीडियो शर्मसार कर देने वाला है जिसमें कुछ लोग एक शव को खाट पर लेकर जा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम होना , लेकिन पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है. बारिश के दौरान कच्ची सड़क दलदल में बदल चुकी है जिससे कोई भी वाहन आगे नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में परिजनों को मृतक का शव खाट पर रखकर ले जाना पड़ता है. खास बात यह है कि यहां जिला अस्पताल के पास बने पोस्टमार्टम हाउस की सड़क और अस्पताल के निर्माण का काम बीते 2 साल से चल रहा है जो अभी तक कंम्पलीट नहीं हुआ है. जिससे बारिश में अक्सर ऐसी स्थिति बनती है.
चारपाई में लेकर पहुंचे शव: इंदौर के जिला हॉस्पिटल में शव को लाने ले जाने में परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.जिला अस्पताल का नव निर्माण चल रहा है. अस्पताल के पीछे की ओर पोस्ट मार्टम रूम बना है. पोस्टमार्टम रूम तक शव को ले जाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिस एंबुलेंस में परिजन शव को लेकर आए थे उस एंबुलेंस चालक ने शव को पोस्टमार्टम तक ले जाने से मना कर दिया. हॉस्पिटल के मेन गेट पर ही शव को उतार कर एंबुलेंस चालक फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे एक चारपाई की व्यवस्था की और शव को चारपाई पर रख पोस्टमार्टम रुम तक ले जाया गया. दरअसल मुख्य सड़क से अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम करीब 500 मीटर की दूरी पर है. यहां अस्पताल के निर्माण के कारण बारिश में सड़क धराशाई हो चुकी है. इसके अलावा पूरे परिसर में कीचड़ होने के कारण वाहनों को निकालना मुश्किल है.