ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जोरों पर हैं. चुनाव में राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रत्याशी विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं, लेकिन ग्वालियर चंबल चंचल में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. बिना लाग लपेट के बोलने वाला ग्वालियर चंबल अंचल में अगर चुनाव की बात की जाए तो यहां का सबसे बड़ा सत्य एक ही है जाति और यही जीत का मंत्र होता है. यहां की जनता वोट डालने से पहले यह देखती है कि कौन सा प्रत्याशी किस जाति से है और किसे वोट डालना है. अंचल के चुनाव में जिस प्रत्याशी को सबसे अधिक जातियों का समर्थन मिलता है वही जीत कर आता है.
जाति पहले विकास अंत में: ग्वालियर चंबल अंचल में राजनीतिक चर्चा कहीं से भी छेड़े, सबसे पहले जाति फिर व्यक्ति उसके बाद पार्टी और आखिर में विकास की बात आती है. शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे पर बात करने के लिए यहां बहुत कम लोग मिलेंगे जो इस पर चर्चा करते हैं. नेता यह दशकों पहले ही नब्ज पकड़ चुके हैं तभी तो अंदरूनी इलाके में सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल और स्कूल कॉलेज जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल है. हर बार के चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल के प्रत्याशियों का जब पार्टी भी चयन करती है तो वह भी जाति देखकर करती है. किस प्रत्याशी को अधिक से अधिक जातियों का समर्थन मिलेगा उसी प्रत्याशी को उतारा जाता है. यही हाल इस विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. इस ग्वालियर चंबल अंचल में एक कहावत यह भी है कि यहां मुंह का वोट कभी नहीं होता यहां पेट का वोट होता है. मतलब यहां की जनता मुंह से किसी का भी समर्थन कर सकती है लेकिन जब वोट डालने की बारी आती है तो उसका वोट गोपनीय होता है.
क्षत्रिय और ब्राह्मण वोट निर्णायक:ग्वालियर चंबल अंचल की विधानसभा में अधिकतर सीटों पर क्षत्रिय और ब्राह्मण वोट निर्णायक माना जाता है. इसके अलावा यहां पर ओबीसी जातियों का वोट बैंक भी काफी अहम रोल निभाता है. माना जाता है कि जब उम्मीदवार को ओबीसी समाज का वोट मिल जाता है तो उसकी जीत पक्की हो जाती है. ग्वालियर की अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग जातियों का प्रभाव है. जिस विधानसभा में एक तिहाई जाति जिस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालते हैं जीत उसी की पक्की हो जाती है और यह निर्णय उम्मीदवार पहले ही लगा लेते हैं कि उन्हें किस जाति का वोट मिलना है और किसका नहीं. जिन जातियों का वोट उन्हें नहीं मिलता है उनको ही साधने की कोशिश में जुट जाते हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रविंद्र सिंह तोमर:मुरैना जिले की दिमनी चंबल की सबसे हॉट सीट है. क्योंकि इस विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के मौजूदा विधायक रविंद्र सिंह तोमर और बसपा के पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया है. मतलब इस विधानसभा में तोमर बनाम ब्राह्मण जातीय समीकरण नरेंद्र सिंह तोमर के लिए बड़ी चुनौती है. निर्णायक वोट माने जाने वाली तोमर वोट यहां पर बैठे हुए हैं और ब्राह्मण एकजुट रहे तो दंडोतिया की राह आसान हो सकती है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को एससी और ओबीसी वोट बैंक भी मिल रहा है. इसलिए यहां मजबूत स्थिति बताई जा रही है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि सब जाति देकर ही वोट देंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर पार्टियां ज्यादा महत्व नहीं रखती है. अगर उम्मीदवार क्षत्रिय समाज से है तो क्षत्रिय वोट बैंक उनके साथ है और अगर उम्मीदवार ब्राह्मण है तो ब्राह्मण वोट उनका समर्थन करता है. इसके अलावा एससी और ओबीसी वोट बैंक उम्मीदवार को देखकर तय करता है कि इस वोट कहां डालना है. लेकिन अधिकतर इनका वोट बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस को पहुंचता है.