दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Draupati Murmu at Scindia palace: जय विलास पैलेस में द्रौपदी मुर्मू की शाही मेहमान नवाजी, महल के इतिहास से हुईं रू-ब-रू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में भव्य स्वागत हुआ (Draupadi Murmu at Jai Vilas Palace). राष्ट्रपति के लिए महल में शाही भोज का इंतेजाम किया गया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरा महल दिखाया और उन्हें अपने हाथों से खाना परोसा.

welcome of Draupadi Murmu at Scindia palace
जयविलास पैलेस में द्रौपदी मुर्मू की शाही मेहमान नवाजी

By

Published : Jul 13, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 7:57 PM IST

ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया. एयरबेस से राष्ट्रपति सीधे ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंची. यहां लिनीएज गैलरी, मराठा गैलरी, महारानी गैलरी, ग्वालियर घराना प्रदर्शनी व दरबार हाल का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम, सिंधिया और उनकी पत्नी साथ में मौजूद रहे. इसके बाद महल का बैंक्वेट हाल में भोज का आयोजन हुआ. राष्ट्रपति को बिना प्याज, लहसुन का भोजन परोसा गया. जिसमें उड़ीसा, नेपाल, गुजरात और ग्वालियर चंबल अंचल की खास डिश शामिल थीं.

सिंधिया और उनकी पत्नी ने परोसा खाना: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खाना परोसते हुए नजर आए. लंच के मेन्यू में नेपाली साग से लेकर दालमा, सांतुला, भुट्टे का किस सहित अन्य व्यंजन शामिल किए थे. लंच के दौरान राष्ट्रपति के साथ राजपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री शामिल हुए. लंच करने के बाद राष्ट्रपति काफी खुश नजर आई और महल की सजावट के बारे में उन्होंने जमकर तारीफ की. इसके साथ ही महल के डाइनिंग का हॉल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने चांदी की ट्रेन की देखी.

राष्ट्रपति ढाई घंटे महल में रुकीं:राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू लगभग ढाई घंटे तक महल में रुकी और उसके बाद सीधे देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIITM (अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान) के दीक्षांत समारोह में रवाना हो गईं. यहां पहले दस स्लम एरिया के बच्चों से भेंट कर उनका हालचाल जाना. इस कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

ग्वालियर एयरबेस पर हुआ राष्ट्रपति का स्वागत

283 विद्यार्थियों को उपाधि:IIITM के चौथे दीक्षा समारोह में साल 2023 में संस्थान के पास आउट 283 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई. सात विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया. समारोह में पहली बार भारतीय परमाणु भौतिक विज्ञानी एवं भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल काकोडकर शामिल हुए. उन्हें इस कार्यक्रम में मानद उपाधि दी गई. साथ ही डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री से विभूषित किया गया. वहीं, राष्ट्रपति IIITM पहुंचने के बाद कमजोर तबके के 10 बच्चों को IIITM के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट की और बॉयज हॉस्टल की आधारशिला रखी.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

President visit gwalior: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने IIITM के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, सिंधिया के जय विलास पैलेस में किया लंच

चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात: राष्ट्रपति को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. राष्ट्रपति के आगमन से 2 घंटे पहले उनकी रूट को पूरी तरह खाली कराया गया. इसके साथ हर 500 मीटर की दूरी पर पुलिस का जवान तैनात किया गया. राष्ट्रपति को जहां से निकलना था, वहां पर सड़क के दोनों तरफ बांस की बल्लियां लगाई गई ताकि कोई जानवर अंदर प्रवेश न कर सके. इसके अलावा सिंधिया के महल जयविलास पैलेस पर एक दर्जन से अधिक आईपीएस और 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए. वही, सिंधिया के महल के चारों तरफ सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया. इसके अलावा IIITM के दीक्षांत समारोह सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वहां भी लगभग 2 दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी सहित 300 की संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे.

Last Updated : Jul 13, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details