ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया. एयरबेस से राष्ट्रपति सीधे ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंची. यहां लिनीएज गैलरी, मराठा गैलरी, महारानी गैलरी, ग्वालियर घराना प्रदर्शनी व दरबार हाल का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम, सिंधिया और उनकी पत्नी साथ में मौजूद रहे. इसके बाद महल का बैंक्वेट हाल में भोज का आयोजन हुआ. राष्ट्रपति को बिना प्याज, लहसुन का भोजन परोसा गया. जिसमें उड़ीसा, नेपाल, गुजरात और ग्वालियर चंबल अंचल की खास डिश शामिल थीं.
सिंधिया और उनकी पत्नी ने परोसा खाना: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खाना परोसते हुए नजर आए. लंच के मेन्यू में नेपाली साग से लेकर दालमा, सांतुला, भुट्टे का किस सहित अन्य व्यंजन शामिल किए थे. लंच के दौरान राष्ट्रपति के साथ राजपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री शामिल हुए. लंच करने के बाद राष्ट्रपति काफी खुश नजर आई और महल की सजावट के बारे में उन्होंने जमकर तारीफ की. इसके साथ ही महल के डाइनिंग का हॉल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने चांदी की ट्रेन की देखी.
राष्ट्रपति ढाई घंटे महल में रुकीं:राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू लगभग ढाई घंटे तक महल में रुकी और उसके बाद सीधे देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIITM (अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान) के दीक्षांत समारोह में रवाना हो गईं. यहां पहले दस स्लम एरिया के बच्चों से भेंट कर उनका हालचाल जाना. इस कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.