ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक निजी यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि बनकर आए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान से देश में एक नई बहस छिड़ गई है (Manoj Sinha controversial Statement on Gandhiji). मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ''गांधीजी के पास कोई डिग्री नहीं थी. लोगों को भ्रम है कि गांधी के पास लॉ की डिग्री थी''. बता दें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को ग्वालियर आए थे और एक निजी यूनिवर्सिटी में उन्होंने यह बयान दिया है.
सवालों में बापू की डिग्री: बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ राम मनोहर लोहिया की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जब मंच पर संबोधित करने के लिए आए तो उन्होंने सबसे पहला सवाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर किया, जिससे पूरे देश में खलबली मच गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी और इसका सबूत मेरे पास है. लोगों के अंदर भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ डिग्री थी''.