ग्वालियर।शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर गुरुवार रात उस समय दहशत फैल गई, जब कुछ लोगों ने लाठी व तलवारों से कोहराम मचा दिया. मामले के अनुसार जसवंत खटीक और आसपास रहने वाले लोगों द्वारा गणेश पंडाल सजाया गया है. जसवंत का कहना है कि रात के समय आरती के बाद कुछ लोग आए और गालीगलौज करने लगे. जब उन्हें गालीगलौज करने से रोका तो वे तलवार और लाठियां लेकर आ गए और हमला कर दिया. हमला होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार :पुलिस ने फरियादी जसवंत खटीक उर्फ और पप्पू की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले में जसवंत भी चोटिल हुए हैं और उनके घर की एक महिला समेत तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जसवंत ने हमला करने वाले सलमान, इरफान, परवेज और छोटू के खिलाफ जनकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को दबोच लिया है.