ग्वालियर/गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेजुबान के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. गुना का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक शख्स कुत्ते के बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ शहर के तमाम सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की भारी नाराजगी सामने आने लगी. वायरल हुए इस वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप उठी. लोगों ने कहा- बेजुबान जानवर के साथ इस तरह क्रूरता करने वाले शख्स पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए.
कुत्ते के बच्चे को पैरों से कुचल कर मारा:वायरल हुआ वीडियो मध्य प्रदेश के गुना जिले की राधा कॉलोनी का बताया जा रहा है. घटना जिस जगह हुई, वहां लगे CCTV कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक एक दुकान के सामने बैठकर कुछ खा रहा है. इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं. उनमें से एक उस शख्स के पास पहुंच जाता है. पहले आरोपी उसे उठाकर जोर से दूर फेंकता है और फिर उसके पास पहुंच कर पैरों से कुचलकर उसे मार देता है. घटना किया वीडियो वहां खड़े किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. लोगों का कहना है कि ''ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला रखना और ज्यादा खतरनाक है. उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए.''
सिंधिया बोले-यह भयावह: दिल को दहलाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसी ही वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो को लेकर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने इस वीडियो को टैग करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा कि ''यह घटना बेहद ही दुखद और दिल को दहलाने वाली है. इस तरह की बर्बरता के लिए इस आरोपी को जरूर सजा मिलेगी. शिवराज जी प्लीज इसे देखिए." Sindhia X Post Tag CM Shivraj