दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में बेजुबान से हैवानियत, शख्स ने पिल्ले को जमीन पर पटका फिर पैरों से कुचलकर मार डाला, वीडियो देख दहल गए मंत्री सिंधिया - एमपी हिंदी न्यूज

Guna Puppy Cruelty Video: मध्य प्रदेश के गुना में कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता की घटना हुई है. एक शख्स ने पिल्ले को पहले पूरी ताकत से जमीन पर पटका फिर अपने पैरों से उसे कुचल दिया. जिससे पिल्ले की मौके पर मौत हो गई. इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टैग करते हुए ट्वीट (एक्स) कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

Cruelty by puppy in guna
गुना में कुत्ते के बच्चे से क्रूरता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 3:04 PM IST

गुना में कुत्ते के बच्चे से क्रूरता

ग्वालियर/गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेजुबान के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. गुना का एक वीडियो ‎वायरल ‎‎हुआ है, इसमें एक शख्स कुत्ते के ‎‎बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर ‎उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है. जैसे ही यह वीडियो ‎वायरल हुआ शहर के तमाम‎ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की‎ भारी नाराजगी सामने आने लगी. वायरल हुए इस वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप उठी. लोगों ने कहा- बेजुबान ‎‎जानवर के साथ इस तरह क्रूरता ‎करने वाले शख्स पर सख्त‎ कार्रवाई होना चाहिए.

कुत्ते के बच्चे को पैरों से कुचल कर मारा:वायरल हुआ वीडियो मध्य प्रदेश के गुना जिले की राधा कॉलोनी का बताया जा रहा है. घटना जिस जगह‎ हुई, वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक एक दुकान के सामने बैठकर कुछ खा रहा है. इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं. ‎उनमें से एक उस शख्स के पास‎ पहुंच जाता है. पहले आरोपी उसे उठाकर जोर से दूर फेंकता है और फिर उसके पास पहुंच कर पैरों से कुचलकर उसे मार देता है. घटना किया वीडियो वहां खड़े किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. लोगों का कहना है कि ''‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है. उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए.''

सिंधिया बोले-यह भयावह: दिल को दहलाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसी ही वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस वीडियो को लेकर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने इस वीडियो को टैग करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा कि ''यह घटना बेहद ही दुखद और दिल को दहलाने वाली है. इस तरह की बर्बरता के लिए इस आरोपी को जरूर सजा मिलेगी. शिवराज जी प्लीज इसे देखिए." Sindhia X Post Tag CM Shivraj

बख्शा नहीं जाएगा आरोपी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ''गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.'' उधर बीजेपी नेता शिवराज सिंह डाबी ने बताया कि ''यह आरोपी गुना जिले का मृत्युंजय पिता विजय कुमार है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.''

Also Read:

भोपाल में भी हुई थी दर्दनाक घटना:पशुओं के साथ क्रूर घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों इसी तरह की यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हुई थी. जहां ट्रेनिंग के लिए रखे गए एक विदेशी नस्ल की कुत्ते को ट्रेनिंग संचालक ने उसकी गली में रस्सी का फंदा लगाकर उसे गेट पर लटका दिया था. जिस दम घुटने से कुत्ते की मौत हो गई थी. घटना के बाद कुत्ते के मालिक ने ट्रेनिंग संचालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था.

Last Updated : Dec 10, 2023, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details