सागर। बामोरा ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल कायम की है. यहां के लोगों ने पंचायत चुनाव में एमबीए की पढ़ाई कर रही 22 साल की वैष्णवी ठाकुर सरपंच बनाया है. वैष्णवी को निर्विरोध निर्वाचित किया है. दावा किया जा रहा है कि वैष्णवी ठाकुर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. खास बात ये है कि गांव के लोगों ने पंचायत की कमान इस बार महिलाओं के हाथों में ही सौंपने का फैसला किया है. सरपंच ही नहीं सभी महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं. (MP Youngest Girl Sarpanch) (madhya pradesh panchayat election 2022)
मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं वैष्णवी: 22 साल की MBA स्टूडेंटवैष्णवी ठाकुर प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं. बामोरा उनका ग्रह ग्राम है.माना जाता है कि आमतौर पर युवा पढ़ाई-लिखाई करके बेहतर पैकेज की तलाश में महानगरों में या फिर विदेश जाते हैं, लेकिन सागर जिले की बामोरा ग्राम पंचायत की 22 साल की वैष्णवी ठाकुर ने पढ़ाई के साथ- साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी निभाना तय किया है. वैष्णवी ठाकुर के पिता का नाम उत्तम सिंह ठाकुर हैं. उत्तम सिंह ठाकुर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे हैं.कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बामोरा के रहने वाले हैं. वैष्णवी ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की डिग्री कर रही हैं और अब पढ़ाई के साथ साथ गांव के विकास और जनसमस्याओं के निराकरण का काम भी करेंगी.