भोपाल : खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आपात बैठक बुलाई गई. इसमें मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से दंगाइयों की पहचान की जा रही है. अभी तक 95 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने के ट्वीट को बेहद आपत्तिजनक बताया है. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 95 दंगाई गिरफ्तार :खरगोन की हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर गृह विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीजीपी ने बताया कि अब तक 95 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. खरगोन में 4 आईपीएस अधिकारी, 15 डीएसपी सहित आरएएफ की कंपनी को तैनात किया गया है. बैठक में सीएम ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है. वह फोटो मध्यप्रदेश का नहीं है. दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर निशाना :वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने भ्रम फैलाया है. इसके बाद फिर ट्वीट को डिलीट कर दिया. सवाल यह है कि वे इस तरह के भ्रम फैलाते रहते हैं मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए. दिग्विजय सिंह पहले भी ऐसा करते रहे हैं. पहले पाकिस्तान के ब्रिज को भोपाल के ब्रिज से जोड़ दिया था और अब ये बाहर की मस्जिद को मध्यप्रदेश से जोड़कर ट्वीट कर दिया है. उनका ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है. इस पर वह विधि विशेषज्ञों से राय लेकर आगे का कदम उठाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी भोपाल में भी पकड़े गए थे. तीन आतंकवादी रतलाम में पकड़े गए थे. तीन आतंकी राजस्थान में पकड़े गए थे. एनआईए जांच कर रही है इस मामले की. ये सिरफिरे लोग हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के रूप में काम करते है. उनकी पीड़ा यही है कि वे फन नहीं उठा पा रहे हैं. हम मध्यप्रदेश को कोई फन उठने नहीं देंगे, कुचल देगे.
नरोत्तम ने की कमलनाथ की आलोचना -कमलनाथ पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वे रामनवमी और रमजान को निर्देश देने की बात पूछते हैं लेकिन मैं पूछता हूं कि जब रामनवमी पर पत्थर फेंके गए तो एक शब्द नहीं कहा. मिश्रा ने कहा कि लोगों के चेहरे उजागर होते हैं इस तरह की घटनाओ से औरउनके ट्वीट देखकर. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता का दंगाइयों के पक्ष में ट्वीट आया है. अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, इस पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि स्पष्ट दिख रहा है कि वीडियो फुटेज में कौन-कौन लोग थे आप भी देखें.
ये भी पढ़ें :हत्या के आरोपी की पीठ थपथपाते जेल में दिखे दिग्विजय, वीडियो वायरल