भोपाल।राजनीतिक विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर रखा है. लेकिन बुधवार को खबर फैली कि अब टैक्स फ्री किए जाने के अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया गया है. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. उधर, फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी दीवानगी देखी जा रही है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं और युवतियां बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने पहुंच रही हैं.
गृह मंत्री ने दी चेतावनी :'द केरल स्टोरी' को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने स्वयं मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. ऐसा कोई भी आदेश सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. यह एक भ्रम की स्थिति है. इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. भोपाल में टॉकीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीज ने टैक्स वसूल करने की बात कही है, इस पर उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसी कोई टिकट मिलती है जिसमें टैक्स वसूल किया जा रहा है तो वह मुझे व्हाट्सएप करें. उसके खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी.
बुरहानपुर में फिल्म की धूम: द केरल स्टोरी वाकई बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एमपी के बुरहानपुर जिले के ये दो वीडियो देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं. देखिए सिनेमा हाल तक पहुंचने के लिए दर्शकों में फिल्म को लेकर कैसी दीवानगी है. हालांकि फिल्म को लेकर सियासत जारी है.तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन है. यूपी जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है, लेकिन खास बात ये है कि युवतियों और महिलाओं में फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है. बुरहानपुर के गुरु सिख मॉल मल्टी फ्लेक्स पर चल रही फिल्म की तस्वीर देखिए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां फिल्म देखने पहुंची हैं.