भोपाल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर दो राज्यों की सरकार आमने-सामने आ गई है. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. सरकार ने डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है. साथ ही छग डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए हैं.
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के परिवार और वकील को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. कालीचरण महाराज को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा.