गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रविवार को गुवाहाटी में असम के राजनीतिक परिदृश्य पर अपना दृष्टिकोण रखा. हाल में पार्टी में उनके कद को बढ़ाया गया. वह अब कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को लेकर असम के लोगों को उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
गौरव गोगोई ने इस मौके पर कहा, 'मुझे विपक्ष के नेता के बयानों या राय से कोई सरोकार नहीं है. मैंने असम के लोगों द्वारा मुझे दिए गए प्यार और आशीर्वाद को दैवीय प्रसाद के रूप में स्वीकार किया है.' गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए असम के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य का जिक्र किया. उन्होंने जोर देकर कहा, 'भाजपा में एक बीमारी प्रवेश कर गई है और यह बीमारी एक गंभीर मोड़ पर पहुंच जाएगी. ऐसे संकेत हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा का अस्तित्व खत्म हो सकता है. ऐसा लगता है कि असम में भाजपा एक व्यक्ति में तब्दील हो जाएगी. यह अब केवल असम की भाजपा नहीं है, यह अब एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित पार्टी है, जिसमें प्रभुत्व की एक अलग भावना है.'