मर्यादा भूले MP के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, छात्राओं को गलत तरीके से किया टच, कांग्रेस बोली-'बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ'
Gaurishankar Bisen Photos with Girls:मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गौरीशंकर बिसेन एक कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं गलत तरीके से छूते हुए और जबरदस्ती फोटो खिचाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देखिए पूर्व मंत्री का बेटी बचाओ अभियान.
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन
By
Published : Jun 23, 2023, 9:58 AM IST
|
Updated : Jun 23, 2023, 10:36 AM IST
गौरीशंकर बिसेन का लड़कियों के साथ फोटो
भोपाल।मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन एक कार्यक्रम में जबरदस्ती लड़कियों के साथ फोटो खिचाते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गौरीशंकर बिसेन बच्चियों को उनकी मर्जी के बगैर अपनी तरफ खींच रहे हैं. बुजुर्ग नेता की इस हरकत पर बच्चियां खुद को असहज महसूस करती हुई नजर आ रही हैं. इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ."
कांग्रेस के ट्वीट पर नरेंद्र सलूजा का तंज
कांग्रेस बोली-बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ: पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा स्कूली बालिकाओं के साथ फोटो खिंचवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि ''ये देखिए पूर्व मंत्री का बेटी बचाओ अभियान.'' इसके जवाब में तुरंत ही बीजेपी बचाव में आ गई. बीजेपी ने कहा कि ''कांग्रेस घटिया राजनीति वाले ट्वीट कर रही है.'' बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कांग्रेस की सोच को घटिया दिखाया.
नरेंद्र सलूजा ने किया बिसेन का समर्थन: उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ''मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस घटिया राजनीति वाले ट्वीट पर शर्म आनी चाहिए. यह बच्चियां उनकी पोती की उम्र की हैं. बिसेन सार्वजनिक रूप से अपनी बच्चियों की तरह उनसे स्नेह से मिल रहे हैं.'' नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ''कांग्रेस की आंखों में ही गंदगी है, सोच में ही गंदगी है, उनके नजरिए में ही गंदगी है. वह कांग्रेस जिसके नेता महिलाओं को आइटम व टंच माल कहते हैं, उसको हर अच्छी सोच में गंदा नजरिया ही दिखता है. इस घटिया हरकत पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.''
गौरीशंकर बिसेन का विवादों से नाता:बता दें किपूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का विवादों से गहरा नाता रहा है. पिछले मई महीने में बालाघाट जिले में बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री का दो दिवसीय दिव्य दरबार लगा था. जहां कथा सुनने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन पहुंचे थे. इस दौरान बाबा के गार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया था. जिसके वीडियोज भी सामने आए थे. वहीं बालाघाट में ही गौरीशंकर बिसेन ने आरटीओ के साथ गालीगलौज की थी. इसके अलावा यह भी कहते हुए दिखे थे कि 'फांसी पर चढ़ा दूंगा.''