रायसेन। मध्य प्रदेश का सांची शहर पहली सोलर सिटी बनने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सांची सोलर सिटी का लोकार्पण किया. सांची के ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगे बड़े-बड़े पैनल अब बिजली की सप्लाई करने को पूरी तरह से तैयार है. लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनी इस सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. जिससे सांची शहर तो रोशन होगा ही, बल्कि आसपास के गांव भी पर्याप्त मात्रा में बिजली पा सकेंगे.
सीएम बोले सूरज से ही जीवन है: लोकार्पण के बाद सीएम ने सांची स्तूप परिसर पर बनाए गए व्यू प्वाइंट से नागौरी हिल्स में स्थापित तीन मेगावाट के सोलर प्लांट का अवलोकन भी किया और अधिकारियों से जानकारी ली. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा " सांची देश का दूसरा और एमपी का पहला शहर है, जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है. सीएम ने कहा यह अत्यंत गौरव का विषय है. सोलर सिटी बनकर सांची ने ठीक उसी तरह से दुनिया का पथ प्रदर्शन किया है, जैसे कभी भगवान बुद्ध ने किया था. सीएम ने कहा सूरज सौरमंडल का केंद्र बिंदु है. हम मंदिरों में इष्टदेव की परिक्रमा करते हैं. हम धरती पर रहते हैं, लेकिन धरती हर क्षण सूरज की परिक्रमा करती है. हम भी सूरज की परिक्रमा करते हैं. सीएम ने कहा सूरज जीवन है. इस दौरान सीएम ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना का भी जिक्र किया."
सौर ऊर्जा का इस्तेमाल जरुरी:सीएम ने कहा "बारिश भी सूरज के चलते होती है. सूरज शास्वत है, सूरज सनातन है. कुछ लोग सनातन को खत्म करने की बात करते हैं, क्या वे सूरज खत्म कर पाएंगे. सीएम ने कहा सोलर सिटी का मतलब, हम सूरज से बिजली बनाकर पूरा करेंगे. कोयला, पेट्रोल और डीजल से से बनने वाली बिजली से पर्यावरण बिगड़ता है. प्रकृति को हानि होती है. जबकि पूरे विश्व का कल्याण इसी में है कि हम सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करे. वहीं इस बीच सीएम ने कहा रायसेन की जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया है, इसलिए हम रायसेन में मेडिकल कॉलेज व सलामतपुर में सीएम राइज स्कूल बनाएंगे. साथ ही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा भी यहां स्थापित करेंगे."