दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP की पहली लैपी लैब, जहां IAS, IPS बनने का सपना पूरा कर रहे छात्र, जानिए किताब की तरह कैसे लैपटॉप होते हैं इश्यू - लैपी लाइब्रेरी में लैपटॉप इश्यू

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी लाइब्रेरी है, जहां किताबें नहीं बल्कि लैपटॉप इश्यू होते हैं. यह पहली लैपी लैब है. यह लैपी लैब छात्रों के लिए पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है. जानिए एमपी की पहली लैपी लाइब्रेरी के बारे में. (MP First Lappy Lab in Gwalior)

MP first Lappy Lab in gwalior
एमपी की पहली लैपी लाइब्रेरी

By

Published : Jun 27, 2023, 6:09 PM IST

एमपी की पहली लैपी लाइब्रेरी

ग्वालियर। अक्सर आपने लाइब्रेरी में छात्रों को किताबो के जरिए पड़ते देखा होगा, लेकिन अब मध्य प्रदेश में पहली बार ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में लैपी लैब की शुरुआत हुई है. इस लैपी लैब के माध्यम से छात्र लैपटॉप के जरिए अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह लैपी लैब छात्रों के लिए कारगर साबित होगी. जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह लैपटॉप नहीं खरीद सकते हैं.

लैपटॉप के जरिए करेंगे पढ़ाई: बता दें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में लैपी लैब का निर्माण हुआ है. इस लैपी लैब के माध्यम से लाइब्रेरी में आने वाले छात्र और युवा लैपटॉप के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे. सेंट्रल लाइब्रेरी के मैनेजर विवेक सोनी ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने में सुविधा होगी तो वहीं दूसरी तरफ वे अपने तैयारी संबंधी फॉर्म भी भर सकेंगे. इस लैपी लैब में अभी 12 कुर्सियों वाली एक लैब भी तैयार की गई है. यह लैपटॉप यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं अपने कार्ड पर पुस्तक की तरह इश्यू करा सकेंगे और पढ़ाई के बाद वापस जमा करा सकेंगे. फिलहाल इस सुविधा के अनुसार लैपटॉप को लाइब्रेरी के भीतर ही इश्यू किया जाएगा. उन्हें घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. (Lappy Lab in Gwalior)

लैप लैब पूरी तरह हाईटेक और एयर कंडीशनर: ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में स्थित लैपी लैब एंट्री के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसका शुल्क 1000 रुपए रखा है, जो एक महीने तक लागू होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी की तरफ से रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाएगा. जिसके माध्यम से ही छात्र रोज लाइब्रेरी में आकर अपने लैपटॉप को इश्यू करा सकता है. लाइब्रेरी में बैठकर 6 घंटे तक ऑनलाइन क्लासेज के अलावा वह कंपटीशन की तैयारी कर सकता है. इस सुविधा के माध्यम से कंपटीशन के छात्र अपनी ऑनलाइन क्लासेज के वीडियो भी सेव कर सकेंगे. जिसके लिए इंटरनेट वाईफाई जैसी सभी सुविधाएं उन्हें उन्हीं के रजिस्ट्रेशन चार्ज में समाहित होगी. इसके लिए उन्हें अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसके साथ ही लैप लैब पूरी तरह हाईटेक और एयर कंडीशनर है.

लगाई गई खास मशीन: यह लैपटॉप की यह सुविधा फिलहाल लाइब्रेरी के भीतर ही मिलेगी. लाइब्रेरी के मैनेजर सोनी ने बताया कि इसके लिए खास मशीन लगाई गई है. जिसके सेंसर लैपटॉप पर भी लगे हुए हैं. यदि कोई छात्र लैपटॉप अपने साथ ले जाता है तो सेंटर से बाहर जाते ही एक तीव्र अलार्म बजने लगेगा और सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं यह लैपटॉप विशेष रूप से तैयार की गई लैपटॉप डिस्पेंसर मशीन में रखे गए हैं, जोकि केबल उन्हीं छात्र द्वारा निकाले जा सकेंगे. जिनके कार्ड बने हुए हैं. छात्र लाइब्रेरी में आकर उसे अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड स्कैन करना पड़ेगा और उसके बाद आटोमेटिक लैपटॉप का बॉक्स खुल जाएगा और छात्र वहां से लैपटॉप उपलब्ध कर पाएगा.

यहां पढ़ें...

लाइब्रेरी का माहौल पूरी तरह वातानुकूलित:सबसे खास बात यह है कि इस लैपी लैब में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पर सबसे ज्यादा कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र अपनी तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही आईएएस, आईपीएस की परीक्षाएं देने वाले छात्र यहां पर लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन कोर्सेज और क्लासेस ले रहे हैं. छात्रों का कहना है कि सेंट्रल लाइब्रेरी का वातावरण पूरी तरह वातानुकूल है और यहां पर पूरी तरह शांत माहौल है. इस कारण पढ़ाई में भी काफी मन लगता है. इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी में हर प्रकार की बुक उपलब्ध है. इस कारण यहां पर पढ़ाई करना बहुत आसान है और अब इसलिए लैब के माध्यम से लैपटॉप की सुविधा आसान हो गई है. जो छात्र लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं, वह यहां आकर लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं और अपनी पढ़ाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details