इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. द्वारकापुरी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. इस दौरान मासूम चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बेरहम पिता को उस पर तरस नहीं आया. पीट-पीटकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना का पता उस समय चला जब आरोपी बच्ची के शव को ठिकाने लगाने जा रहा था. पड़ोसियों ने बच्ची के सिर से खून बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी से विवाद में बेटी की हत्या: दरअसल यह दिल दहलाने वाला मामला शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां ऋषि पैलेस कॉलोनी में रहने वाले राकेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी 7 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था उस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. शनिवार शाम हुई इस घटना का पता उस समय चला जब आरोपी पिता स्थानीय उत्कर्ष विहार गार्डन के पास बेटी के शव को कंधे पर लटकाकर ठिकाने लगाने जा रहा था.