ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने का इन्होंने बीड़ा उठा लिया है. दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की ये व्यक्तिगत सोच है. हालांकि ऐसी सोच पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. लेकिन ये दर्शाता है कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
MP: शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह का बयान 'पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मानसिक दिवालियेपन के शिकार'
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देखकर बीजेपी व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.अब दोनों दलों के नेता भाषा की मर्यादा भी लांघने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को गुंडों की जमात कहने पर शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये दिग्विजय सिंह के मानसिक दिवालियेपन का संकेत है.
ये कहा था दिग्विजय सिंह ने :बता दें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक में बजरंग दल को गुंडों की जमात कहा है. उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगने की भी बात कही है. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने गुना सांसद केपी यादव द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की. कहा कि केपी यादव ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया और उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लंबे समय तक काम किया है. अब इस तरह की बातें कर रहे हैं, जोकि समझ से परे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा केपी यादव का ये व्यक्तिगत बयान हो सकता है. इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
सिंधिया को जनसेवक बताया:गौरतलब है कि अभी हाल में ही गुना सांसद केपी यादव ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिवपुरी में जनता से माफी मांगने के बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि जनता हमारी भगवान है. हम जनतारूपी भगवान से अपनी बात रखने में कोई शर्म महसूस नहीं करते. सिंधिया एक जनसेवक के रूप में काम करते हैं और वह लगातार अपनी भावनाओं को जनता के बीच ले जाते हैं.