भिंड।जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना का लैंड हुआ हेलीकॉप्टर अपाचे अटैक एएच 64ई हेलीकॉप्टर है. जो बेहद खतरनाक और लड़ाकू विमान है. इस हेलीकॉप्टर ने आज सोमवार सुबह ग्वालियर एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब 10 बजे अचानक हेलीकॉप्टर का भिंड जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के बीहड़ों में जखमोली गांव के पास इमरजेंसी लैंड कराई गई. जिस समय यह लैंड हुआ उस समय हेलीकॉप्टर में वायुसेना के दो पायलट मौजूद थे.
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस मौके पर:अचानक इस तरह गांवों के पास बीहड़ों में हेलीकॉप्टर उतरने से ग्रामीण भी दहशत में आ गए. कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर के आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद उमरी थाना पुलिस और नयागांव थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. भिंड एसपी मनीष खत्री ने मामले की पुष्टि तो की है, लेकिन इसे वायु सेना से संबंधित मामला बताते हुए किसी भी तरह का बयान जारी करने का अधिकार न होने की बात भी कही है.