MP Election Result 2023: BJP लहर के बाद भी बीजेपी के कई दिग्गज हारे, कांग्रेस के भी बड़े नेता परास्त - बीजेपी लहर के बाद भी कई दिग्गज हारे
MP Election Result 2023: ये साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के पक्ष में आंधी चल रही थी. लेकिन इस माहौल में भी बीजेपी के कई दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा सके. इनमें एक केंद्रीय मंत्री, एक सांसद तो राज्य सरकार के कई मंत्री भी हार गए. वहीं, कांग्रेस के लिए ये चुनाव करारा झटका साबित हुए हैं. कांग्रेस के भी अजेय माने जाने वाले कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.
जबलपुर।महाकौशल क्षेत्र के मंडला की निवास विधानसभा सीट से बीजेपी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरे केंद्रीय इस्पात मंत्री फगन सिंह कुलस्ते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चैन सिंह बरकड़े से 9730 वोटों से हार गए. बीजेपी की दूसरी बड़ी हार प्रदेश के गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा की है, जो दतिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7742 मतों से हार गए. बीजेपी के कद्दावर नेता व राज्य सरकार में मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन को बालाघाट में प्रदीप जायसवाल ने पटखनी दे दी. प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रहे रामकिशोर कावरे को भी शिकस्त खानी पड़ी. MP Election Result 2023
बीजेपी के ये दिग्गज भी परास्त :सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह को सिद्धार्थ कुशवाहा ने 4041 वोटों से हरा दिया. रायसेन जिले में सिलवानी विधानसभा सीट से बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को देवेंद्र पटेल ने 11000 वोटों से हराया. हरदा सीट से ही कांग्रेस उम्मीदवार रामकृष्ण ने बीजेपी नेता व कृषि मंत्री रहे कमल पटेल को 870 वोटों से हरा दिया. इसके अलावा ग्वालियर जिले में भी बीजेपी की बड़ी नेता माया सिंह और इमरती देवी को भी बड़ी लहर के बाद भी जनता ने हरा दिया. इन नेताओं की हार चौंकाती है. MP Many BJP leaders lost election
कांग्रेस में भी बड़े नेताओं की हार :हालांकि माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा था. इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की हार पर आश्चर्य नहीं है. लेकिन फिर भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए. इनमें जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से तरुण भनोट, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, राजगढ़ जिले की खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, सीधी जिले की सिहावल से कमलेश्वर पटेल, इंदौर की राऊ सीट से जीतू पटवारी, रतलाम शहर से पारस सकलेचा, आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, देवास की सोनकच्छ सीट से सज्जन सिंह वर्मा, भिंड की लहार विधानसभा सीट से डॉ.गोविंद सिंह जैसे राजनीति के दिग्गज भी चुनाव हार गए. MP Many BJP leaders lost election
मतदाताओं ने सबक सिखाया :कांग्रेस के इन नेताओं की हार पर बहुत आश्चर्य नहीं है. क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम को देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बड़ी लहर थी लेकिन इस लहर में भी यदि कोई बड़ा नेता हार गया तो इसको व्यक्तिगत हार माना जाएगा. मतदाताओं ने बीजेपी को पसंद किया लेकिन इन नेताओं के कामकाज को जनता पसंद नहीं कर रही थी. इसलिए उन्हें हरा दिया गया. इन बड़े नेताओं की हार यह समझा देती है कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. MP Many BJP leaders lost election