दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Rewa के पूर्व सांसद व 2 पूर्व MLA सहित कई नेता KCR की पार्टी BRS में शामिल - मध्यप्रदेश में केसीआर भी कोशिश में

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP election 2023) के मद्देनजर अपनी पार्टी में लगातार दरिकनार किए जा रहे नेता अब अन्य दलों का दामन थाम रहे हैं. हैदराबाद में एमपी के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में भारत राष्ट्र समिति (BRS) में शामिल हुए. इसे देखते हुए लगता है कि मध्यप्रदेश में केसीआर (KCR) भी अपना आधार बनाने की कोशिश में लगे हैं.

Two ex MLAs and on mp join KCR party BRS
पूर्व सांसद व 2 पूर्व MLA सहित कई नेता KCR की पार्टी BRS में शामिल

By

Published : May 31, 2023, 9:36 AM IST

हैदराबाद/भोपाल।मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधासनभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस के बीच है. लेकिन यहां तीसरे मोर्चे की संभावना भी बनी हुई है. इसलिए अपने दल में लगातार उपेक्षा के शिकार नेता अब बीजेपी व कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे ही एक घटनाक्रम में मध्यप्रदेश के बीजेपी के पूर्व सांसद सहित बसपा व सपा के कुछ नेताओं ने हैदराबाद पहुंचकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो गए.

ये नेता हुए बीआरएस में शामिल :रीवा से बीजेपी के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के साथ ही बीएसपी के पूर्व विधायक नरेश सिंह गुर्जर, सपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह, सतना की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला बागरी, सर्वजन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव, भोपाल से राकेश मालवीय, सत्येंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने केसीआर की बीआरएस पार्टी ज्वाइन की. तेलंगाना के सीएम केसीआर की मौजूदगी में ये नेता बीआरएस में शामिल हुए. इन नेताओं को केसीआर ने पिंक दुपट्टा पहनाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में होगी जनसभा :बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीआर ने पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल को एमपी में पार्टी का समन्वयक बनाया है. पार्टी ज्वाइन करने के बाद इन नेताओं ने दावा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस को हमारी पार्टी कड़ी टक्कर देगी. इन नेताओं ने कहा कि एमपी में जनता बीजेपी व कांग्रेस से परेशान हैं. योजना के अनुसार भोपाल में बीआरएस की बड़ी सभा होगी. इसमें सीएम केसीआर जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि सीएम केसीआर अपनी पार्टी का विस्तार तेलंगाना से बाहर करना चाहते हैं. इसी रणनीति के तहत वह अन्य राज्यों के नेताओं के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details