दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: कमलनाथ की बड़ी घोषणा-100 यूनिट तक बिजली बिल माफ,OPS भी लागू करेंगे

मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी व कांग्रेस घोषणाओं की झड़ी लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी को बिजली का करंट लगाने की तैयारी की है. उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली सभी वर्गों को मुफ्त मिलेगी. इसके साथ ही 200 यूनिट बिजली तक आधा बिल माफ होगा. कमलनाथ ने कर्मचारियों को साधने के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने भी घोषणा की.

Kamal Nath big announcement
100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, OPS भी लागू करेंगे

By

Published : May 19, 2023, 8:40 AM IST

धार।मध्यप्रदेश मेंविधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में जनता को लुभाने के लिए बीजेपी व कांग्रेस के बीच घोषणाएं करने की प्रतियोगिता चल रही है. बीजेपी की लाड़ली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की. अब एक और घोषणा कर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर दबाव बनाया है. कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ होगा. धार जिले के बदनावर में सभा में कमलनाथ ने ये घोषणा की. कमलनाथ ने कहा कि बिजली बिल में ये छूट सभी वर्गों को मिलेगी.

कांग्रेस का फोकस जनहित :इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि काग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत हर महिला को 15 सौ रुपए हर माह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम इस बार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली नहीं बल्कि 100 यूनिट का बिजली माफ करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का फोकस जनहित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस हवाहवाई घोषणा नहीं करती. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में 100 यूनिट पर 100 रुपए महीने बिजली बिल का काफी योगदान रहा था. बिजली बिलों से परेशान जनता ने इस वादे पर कांग्रेस की सरकार की बनवा दी थी. मध्यप्रदेश में करीब 65 लाख बिजली कनेक्शन हैं. इसे देखते हुए कमलनाथ की ये घोषणा बहुत अहम है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

समाज को बांटने की साजिश :कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने की साजिश रचती है. हमें अपनी संस्कृति के रक्षक के रूप में कार्य करना होगा. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश हर व्यक्ति परेशान है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. किसान खाद व बीज के लिए परेशान है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उन्हें ईडी और सीबीआई से बिल्कुल डर नहीं लगता. मेरे 44 साल के राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details