धार।मध्यप्रदेश मेंविधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में जनता को लुभाने के लिए बीजेपी व कांग्रेस के बीच घोषणाएं करने की प्रतियोगिता चल रही है. बीजेपी की लाड़ली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की. अब एक और घोषणा कर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर दबाव बनाया है. कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ होगा. धार जिले के बदनावर में सभा में कमलनाथ ने ये घोषणा की. कमलनाथ ने कहा कि बिजली बिल में ये छूट सभी वर्गों को मिलेगी.
कांग्रेस का फोकस जनहित :इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि काग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत हर महिला को 15 सौ रुपए हर माह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम इस बार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली नहीं बल्कि 100 यूनिट का बिजली माफ करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का फोकस जनहित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस हवाहवाई घोषणा नहीं करती. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में 100 यूनिट पर 100 रुपए महीने बिजली बिल का काफी योगदान रहा था. बिजली बिलों से परेशान जनता ने इस वादे पर कांग्रेस की सरकार की बनवा दी थी. मध्यप्रदेश में करीब 65 लाख बिजली कनेक्शन हैं. इसे देखते हुए कमलनाथ की ये घोषणा बहुत अहम है.