छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश में 15 नवंबर शाम को चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया. इसके बाद नेता और कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. अगर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की बात की जाए तो भाजपा ने पूरा दमखम झोंका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश स्तर के दिग्गज नेताओं को प्रचार की कमान सौंपी. वहीं कांग्रेस स्टार प्रचारकों के मामले में प्रदेश में कमजोर साबित नजर आई. महाकौशल में भारतीय जनता पार्टी ने मार्च में चुनाव का आगाज किया. छिंदवाड़ा में महाविजय अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की थी. उसके बाद से अगर छिंदवाड़ा के साथ ही बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट की बात करें तो बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रह्लाद सिंह पटेल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला. कांग्रेस की ओर से इन जिलों में सिर्फ पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे.
महाकौशल में भी बीजेपी ने जोर लगाया :जबलपुर में स्मृति ईरानी जबलपुर की कैंट विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं. बॉलीवुड के अभिनेता तो नहीं आए लेकिन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन जरूर चुनाव प्रचार करने जबलपुर पहुंचे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राज्य मंत्री भूपेंद्र यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो जबलपुर जिले की हर विधानसभा सीट में सभाएं ली और चुनाव प्रचार किया. कुछ जगहों पर उनके रोड शो भी हुए, अंतिम चुनाव प्रचार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उत्तर विधानसभा सीट में एक रोड शो किया. कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अपने सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को जबलपुर में जबलपुर पश्चिम मध्य और पूर्व विधानसभा में रोड शो के लिए बुलाया. प्रियंका गांधी ने जबलपुर के ग्वारीघाट में पूजन अर्चन किया और गोल बाजार में एक सभा को भी संबोधित किया. लेकिन इनके अलावा कांग्रेस के कोई स्टार प्रचारक जबलपुर नहीं आए.
ग्वालियर चंबल रीजन में स्थिति :ग्वालियर-चंबल इलाके में सबसे ज्यादा बीजेपी के दिग्गज पहुंचे. जिन नेताओं ने सभा की उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, विष्णुदत्त शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, योगी आदित्यनाथ, हेमंत बिस्वा सरमा, प्रमोद सावंत, अर्जुन मुंडा, वीरेंद्र खटीक कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, जयसिंह पवैया शामिल रहे तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे, राज बब्बर, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नकुलनाथ ने प्रचार किया.