रीवा।आम आदमी पार्टी के दो मुख्यमंत्री आज रीवा पहुंचे. SAF मैदान में आयोजत AAP की महा रैली में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने मंच में एक साथ ताल ठोककर विंध्य में बीजेपी-कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी. प्रदेश में 230 सीटों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में AAP ने भी सभी 230 सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारने की घोषणा कर चुकी है. अब 2023 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. रीवा के SAF मैदान में आयोजित आप की महारैली में हजारों की तादात में जानता भी शामिल हुई.
केजरीवाल बोले पहले इस्तेमाल बाद में विश्वास: रीवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "दोस्तों चुनाव आ रहे हैं, नेता आएंगे बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. एक दूसरे को गालियां देंगे, लेकिन हम छोटे लोग हैं. हमको गाली-गलौज करनी नहीं आती. मैं आपसे सीधी आपके घर और परिवार की बात करूंगा. आपके फायदे और बच्चों की बात करूंगा. दिल्ली और पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आए हैं. केजरीवाल ने कहा की एक कहावत पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें. तो आप दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार के बारे में पूछ सकते हैं."
दिल्ली सीएम ने दी कई गारंटी:दिल्ली सीएम ने कहा "इस तरह एमपी में भी दो पार्टियां हैं. एक बार इसका राज एक बार उसका राज. आप लोग भी दोनों पार्टियों को उखाड़ कर फेंक दो. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो. मैं आपको चैलेंज करता हूं इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे. आज मैं आपको 10 गारंटी देकर जा रहा हूं. आम आदमी पार्टी गारंटी देता है गारंटी का मतलब अगर माल पसंद नहीं आया, तो वापस कर जाना दोबारा वोट मत देना. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी कई गारंटी रीवा की जनता को दी.
पंजाब मान बोले बीजेपी ने प्रदेश को लूटा: रीवा पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने राज्य सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. भगवंत मान ने कहा कि "भाजपा सरकार ने हद कर दी, पूरा प्रदेश लूट के खा गए. हमारा बचपन खा गए, हमारी जवानी खा गए, हमारा बुढ़ापा खा गए और तीन-तीन पीढ़ियां खा गए. इतने पैसे इकट्ठे कर लिए कि इनकी आने वाली पीढ़ियां पांच-पांच सौ के नोट को निवाला बनाकर खाएं तो भी नहीं खत्म होगा. हर साल तो पेड़ भी पत्ते बदलते हैं. अब तो सरकार बदल दो."