छिंदवाड़ा। एमपी की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने खर्च के मामले में कमलनाथ को मात दे दी है. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने खर्चे में बाजी मारते हुए 14 लाख 43224 खर्च किए हैं. छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा में कुल 78 प्रत्याशी थे, जिन्होंने दो करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए हैं.
खर्च के मामले में किस पार्टी के प्रत्याशी ने मारी बाजी देखिए आंकड़े:छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने 1443224 खर्च करके कमलनाथ से बाजी मारी है. अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के कमलेश शाह ने 83236 खर्च किए तो वहीं मोनिका शाह बट्टी ने 15 लाख 8540 का हिसाब दिया है. चौरई विधानसभा में कांग्रेस के चौधरी सुजीत सिंह ने 1213941 रुपए तो भारतीय जनता पार्टी के लखन कुमार वर्मा ने 1635031 रुपए खर्च किए हैं.
पांढुर्णा में कांग्रेस की निलेश ऊइके ने 18 लाख 91 हजार 17 रुपए तो प्रकाश ऊइके ने 743461 रुपए खर्च किए. सौसर विधानसभा में कांग्रेस के विजय चौरे ने 858276 तो नानाभाऊ मोहोड़ ने 862743 का हिसाब दिया है. परासिया में कांग्रेस के सोहन वाल्मीक ने 1132609 रुपए तो बीजेपी की ज्योति डेहरिया ने 996470 खर्च किए. इसी प्रकार जुन्नारदेव में कांग्रेस की सुनील ऊइके ने 1731538 तो नत्थन शाह ने 918472 रुपए खर्च करने का हिसाब दिया है.