दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Dwarika Lok: ग्वालियर में 101 करोड़ के दान से तैयार हो रहा द्वारका लोक, राम मंदिर में उपयोग होने वाले पत्थर से होगा निर्माण - ग्वालियर में द्वारका लोक का निर्माण

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भव्य द्वारका लोक बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 101 करोड़ के दान से यह द्वारका लोक तैयार किया जा रहा है. दीपावली के बाद इस मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा.

MP Dwarika Lok
एमपी का द्वारका लोक

By

Published : Aug 8, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 8:28 PM IST

मंदिर समिति द्वारा मीडिया को जारी किया गया वीडियो

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद अब ग्वालियर में भव्य द्वारका लोक बनने जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि यह द्वारका लोक लोगों के द्वारा दान किये पैसों से बनाया जाएगा. इस द्वारका लोक को तैयार करने में लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा. जिसके लिए भूमि पूजन आगामी दीपावली के बाद किया जाएगा, तो आइए जानते हैं कि ग्वालियर में बनने वाले इस लोक में क्या होगा खास...

101 करोड़ की दान राशि से होगा निर्माण:शहर के थाटीपुर क्षेत्र में लगभग 125 साल पुराने द्वारकाधीश मंदिर परिषर में लगभग एक लाख वर्ग फिट भूमि पर द्वारकाधीश लोक का निर्माण किया जाएगा. जिसमें लगभग 101 करोड़ कि दान कि राशि खर्च की जाएगी. जिसमें कुछ राशि गुप्त दान कि एवं कुछ राशि उजागर रूप से दान की है. मूर्ति श्री द्वारकाधीश विराजमान ठाकुर जी महाराज संस्था के अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि "इस मंदिर का ड्राइंग डिजाइन अहमदाबाद कि एक आर्किटेक्ट फर्म द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस लोक के निर्माण का भूमि पूजन आगामी दीपावली के बाद किया जाएगा. इस लोक के निर्माण कार्य के पूर्ण होने कि अवधि भी 24 माह रखी गई है."

द्वारका लोक की तस्वीर

इस तरह से एकत्रित हुआ राशि का इंतजाम: पारस जैन ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर शहर का मुख्य प्राचीन मंदिर है. जहां सदैव से ही लोगों का आना-जाना रहा है. ऐसे में मंदिर में आने वाले लोगों पर भगवान की विशेष कृपा रहती है. जिनमें से कई के जीवन ही नहीं बल्कि व्यापार भी बदल गए हैं. कई फर्श से अर्श तक भी पहुंच गए हैं. ऐसे लोगों द्वारा इस लोक को निर्माण करवाने के लिए 101 करोड़ रुपए की राशि का संकल्प लिया गया है. जिसने एक दानदाता द्वारा 11 करोड़ रुपए की राशि गुप्त रूप से देने का भी निर्णय लिया गया है. इसके बाद से ही लोगों में भगवान की इस लोक के निर्माण के लिए राशि दान देने की मानों होड़ सी मची हुई है.

ऐसा बनेगा ग्वालियर में द्वारका लोक

यहां पढ़ें...

इस खास मंदिर की तरह नजर आएगा ग्वालियर का द्वारकाधीश लोक:बताया जा रहा है कि इस मंदिर का डिजाइन लगभग तैयार हो चुका है, जो कि देखने में काफी आकर्षक है. इस डिजाइन को अहमदाबाद की एक आर्किटेक्चर फर्म द्वारा तैयार किया गया है. इस मंदिर में द्वारकाधीश की प्रतिमा के अलावा गणेश कि प्रतिमा और श्री राम दरबार भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा इस लोक में शिव पंचायत, राम जानकी दरबार, संतों के लिए एसी निवास, भागवत कथा हॉल लाइब्रेरी सहित विशाल पार्किंग कि भी व्यवस्था की जायेगी.

ग्वालियर में बन रहा द्वारका लोक

क्या बोले संस्था के अध्यक्ष:संस्था के अध्यक्ष पारस जैन बताया है कि "इस भव्य द्वारका लोक के निर्माण में राजस्थान की बंसी पहाड़पुर का लाल पत्थर लगाने की प्लानिंग चल रही है, क्योंकि इसी पत्थर से अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार किया जा रहा है. यह पत्थर काफी चमकीला होता है और काफी मजबूत भी होता है. यही कारण है कि आर्किटेक्ट से सलाह ली जा रही है. लोक के निर्माण में कौन सा पत्थर उपयोग करता है, इसको जल्दी फाइनल कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details