ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद अब ग्वालियर में भव्य द्वारका लोक बनने जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि यह द्वारका लोक लोगों के द्वारा दान किये पैसों से बनाया जाएगा. इस द्वारका लोक को तैयार करने में लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा. जिसके लिए भूमि पूजन आगामी दीपावली के बाद किया जाएगा, तो आइए जानते हैं कि ग्वालियर में बनने वाले इस लोक में क्या होगा खास...
101 करोड़ की दान राशि से होगा निर्माण:शहर के थाटीपुर क्षेत्र में लगभग 125 साल पुराने द्वारकाधीश मंदिर परिषर में लगभग एक लाख वर्ग फिट भूमि पर द्वारकाधीश लोक का निर्माण किया जाएगा. जिसमें लगभग 101 करोड़ कि दान कि राशि खर्च की जाएगी. जिसमें कुछ राशि गुप्त दान कि एवं कुछ राशि उजागर रूप से दान की है. मूर्ति श्री द्वारकाधीश विराजमान ठाकुर जी महाराज संस्था के अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि "इस मंदिर का ड्राइंग डिजाइन अहमदाबाद कि एक आर्किटेक्ट फर्म द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस लोक के निर्माण का भूमि पूजन आगामी दीपावली के बाद किया जाएगा. इस लोक के निर्माण कार्य के पूर्ण होने कि अवधि भी 24 माह रखी गई है."
इस तरह से एकत्रित हुआ राशि का इंतजाम: पारस जैन ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर शहर का मुख्य प्राचीन मंदिर है. जहां सदैव से ही लोगों का आना-जाना रहा है. ऐसे में मंदिर में आने वाले लोगों पर भगवान की विशेष कृपा रहती है. जिनमें से कई के जीवन ही नहीं बल्कि व्यापार भी बदल गए हैं. कई फर्श से अर्श तक भी पहुंच गए हैं. ऐसे लोगों द्वारा इस लोक को निर्माण करवाने के लिए 101 करोड़ रुपए की राशि का संकल्प लिया गया है. जिसने एक दानदाता द्वारा 11 करोड़ रुपए की राशि गुप्त रूप से देने का भी निर्णय लिया गया है. इसके बाद से ही लोगों में भगवान की इस लोक के निर्माण के लिए राशि दान देने की मानों होड़ सी मची हुई है.