दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौत का घाट! टक्कर के बाद कई वाहनों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत - गणपति घाट पर दुर्घटना

मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण हादसा हो गया. टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. मामले के लेकर पुलिस का कहना है कि, दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणपति घाट पर सुबह 8 बजे घटित हुई है.

Dhar Accident News
धार रोड एक्सीडेंट

By

Published : Mar 11, 2023, 5:53 PM IST

धार रोड एक्सीडेंट

धार। इंदौर-मुंबई नेशनल हाइवे में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि, मार्बल से लोड ट्रक महाराष्ट्र जा रहा था. ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में चला गया. यहां उसने 2 वाहनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में आग लग गई. आस-पास के शहर से दमकल की गाडियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया है.

गणपति घाट पर दुर्घटना

मौत का घाट:घटना धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ-खलघाट के गणपति घाट की है. इस घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घाट पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते हैं. इसके कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. गणपति घाट को मौत के घाट के नाम से अब लोग जानने लगे हैं. एक हादसा आज शनिवार को फिर सामने आया है. जानकारी अनुसार सुबह, करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर राऊ की ओर से धामनोद जाते वक्त एक कंटेनर वाहन ने अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से घाट चल रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है.

Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें

धू-धूकर जलने लगे वाहन: धामनोद टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि ''टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक के बाद एक तीन वाहनों के आपस में टकराने के बाद हादसे का शिकार हो गए. देखते ही देखते सभी वाहनों में आग लग गई. बड़ी जद्दोजहद के बाद वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद वाहन बीच सड़क पर धूं-धूं कर जल गए. जिससे जाम की स्थिति बन गई. 1 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया''. पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में 1 बस भी थी, जिसे समय रहते क्रेन ने आग से दूर कर दिया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया, फिलहाल बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

-पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details