धार। इंदौर-मुंबई नेशनल हाइवे में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि, मार्बल से लोड ट्रक महाराष्ट्र जा रहा था. ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में चला गया. यहां उसने 2 वाहनों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में आग लग गई. आस-पास के शहर से दमकल की गाडियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया है.
मौत का घाट:घटना धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ-खलघाट के गणपति घाट की है. इस घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घाट पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते हैं. इसके कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. गणपति घाट को मौत के घाट के नाम से अब लोग जानने लगे हैं. एक हादसा आज शनिवार को फिर सामने आया है. जानकारी अनुसार सुबह, करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर राऊ की ओर से धामनोद जाते वक्त एक कंटेनर वाहन ने अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से घाट चल रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है.