इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है. वहीं, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि अब विश्वविद्यालय के अधिकांश कार्य हिंदी में किए जाएंगे. वहीं देश का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा.
कार्य परिषद की बैठक में लिया निर्णय:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिनमें एक निर्णय हिंदी में काम किए जाने को लेकर भी लिया गया. कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अब देश के नाम में इंडिया की जगह सभी जगह भारत लिखा जाए. वहीं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों और शैक्षणिक विभाग के अध्यक्षों के नाम और पद भी हिंदी में लिखे जाएंगे. यह प्रस्ताव बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया.