दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: सुर्खियों में छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का गृह प्रवेश कार्यक्रम, श्रीलंका के न्याय मंत्री सहित पहुंचे कई विदेशी - श्रीलंका के न्याय मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए

छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने नए घर के गृह प्रवेश में विदेशी मेहमानों को बुलाया है, जिसके लिए उन्होंने किसी से परमिशन नहीं ली है. इस कार्यक्रम में श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयादासा राजपक्षे के अलावा थाइलैंड से वर्ल्ड एलायंस ऑफ बुद्धिस्ट के अध्यक्ष डॉ. पोनचाई पियापोंग समेत कई विदेशी मेहमान आए हैं.

nisha bangre home inaugration program in betul
छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का गृह कार्यक्रम सुर्खियों में

By

Published : Jun 25, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 7:40 PM IST

निशा बांगरे का गृह उद्घाटन कार्यक्रम

बैतूल।छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से सुर्खियों में हैं. इस बीच रविवार 25 जून को उन्होंने अपने बैतूल आवास पर बिना परमिशन के गृह प्रवेश किया है. दरअसल, बता दें कि निशा बांगरे ने अपने नए घर में गृह प्रवेश के लिए छुट्टी मांगी थी, जिसके नहीं मिलने पर उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं इस गृह प्रवेश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन का आयोजन हुआ. आमला ब्लॉक मुख्यालय पर गगन मलिक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सर्व धर्म शांति सम्मेलन का जोरदार तरीके से निशा बांगरे के नवनिर्मित आवास पर आगाज हुआ. इस दौरान श्रीलंका के न्याय मंत्री सहित कई विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में पहुंचे. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया. फिलहाल उनका इस्तीफा मंजूर अभी तक नहीं हुआ है.

बिना अनुमति के किया गृह प्रवेश: इस कार्यक्रम में श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयादासा राजपक्षे ने अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. अतिथि स्वागत के बाद फिल्म अभिनेता और गगन मलिक फाउंडेशन के हाथों में तथागत बौद्ध की अस्थियां लेकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के नवनिर्मित मकान पहुंची. उनके साथ श्रीलंका के न्यायमंत्री विजयदासा राजपक्षे भी मौजूद थे. बांगरे के निवास पर अस्थि कलश स्थापित किए गए, इसके साथ ही सर्व धर्म प्रार्थना करने के उपरांत घर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. गाजे-बाजे के बाद उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश का आयोजन किया गया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाए गए श्रीलंका के न्याय मंत्री के साथ 11 देशों के लोगों की इजाजत नहीं ली गई थी. इनके वीजा की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को नहीं दी गई. साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए SP और कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी है, इसके बावजूद आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर अब ये मामला बवाल क्रिएट कर सकता है.

तथागत बौद्ध की अस्थि कलश के किए दर्शन:गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गगन मलिक द्वारा तथागत बुद्ध की अस्थियों का कलश स्थापित किया गया. इस कलश के उपस्थित जनसमुदाय ने दर्शन किए. इसके साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था. कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म से शुरू हुई प्रार्थना के पश्चात सिख धर्म के ज्ञानी ने प्रार्थना की. इसके बाद जैन धर्म, ईसाई धर्म, बोहरा समाज की प्रार्थना की गई. इस दौरान कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी की मंजू दीदी भी मौजूद थीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और मांझी सरकार के सैनिक मौजूद थे.

पढ़ें ये खबरें...

यह रहे मौजूद:गगन मलिक फाउंडेशन इंडिया सर्व धर्म समभाव शांति सम्मेलन एवं विश्वशांति पुरस्कार समारोह में प्रमुख रूप से श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदासा राजपक्षे, नवीन गुणरत्ने अध्यक्ष लाइट एशिया फाउंडेशन श्रीलंका, सोक्या चोम, पर्सनल असिटेंट प्रधानमंत्री कार्यालय गगन मलिक फाउंडेशन के हेड डॉ गगन मलिक श्रीलंका, वर्ल्ड अलाइंस ऑफ बुद्धिस्ट के अध्यक्ष डॉ. पोर्नचाई पियापोंग थाईलैंड, सिस्टर मिथिला बांग्लादेश, साबुज बरुवा बांग्लादेश, सिस्टर नीनिये म्यांमार, डॉ. ली कीट यांग दुबई, फाई यान व्हियतनाम, डॉ. योंग मून साउथ कोरिया, कैप्टन नटकीट थाईलैंड , डॉ.पोंगसांग थाइलैंड और अन्य देश के विदेशी मेहमान सहित कार्यक्रम के संयोजक सुरेश अग्रवाल, कार्यक्रम के कर्ताधर्ता मोहन बाकोड़े भी मौजूद थे.

श्रीलंका के बड़े नेता हैं विजयादासा:अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आमला पहुंचे 64 साल के विजयादासा राजपक्षे वर्तमान में श्रीलंका के न्यायमंत्री हैं. वे 2018 में श्रीलंका के शिक्षा मंत्री का कार्य भार संभाल चुके हैं. देश के बड़े शिक्षाविद् राजपक्षे ने कई किताबें भी लिखी हैं. वर्तमान में न्यायमंत्री के साथ-साथ जेल अफेयर एवं संविधान रिफार्म के भी विभाग संभाल रहे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details