Datia Viral Video: दतिया में युवक की लात घूसों और बेल्ट से पिटाई, कुत्ता बनाकर भौंकने के लिए किया मजबूर, 2 आरोपी गिरफ्तार - Datia Viral Video
Youth beaten with belt in Datia: मध्य प्रदेश के दतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो बदमाश एक हत्याकांड के गवाह युवक को बेरहमी से नग्न कर लात घूसों और बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दतिया।मध्य प्रदेश के दतिया में सोशल मीडिया पर तीन वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दो युवक एक युवक को अर्ध नग्न कर लात घूंसों और बेल्टों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान युवक को कुत्ता बनाकर भौंकने के लिए भी मजबूर किया गया. मारपीट का यह वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. वायरल वीडियो झांसी जिले के गोपालपुरा के जंगल का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड के गवाह की पिटाई: पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी झांसी उत्तरप्रदेश के सिमराहा गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश आनंद यादव है, उसके साथ उसका एक साथ ऋषभ दांगी है. वह लोग सुमित यादव हत्याकांड के एक गवाह का अपहरण कर दतिया-झांसी के बीच सुनसान जगह ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की. आरोपियों ने युवक के गले में बेल्ट का पट्टा डालकर उससे कुत्ते की आवाज भी निकलवाई.''
वीडियो वायरल होने के बाद जब दतिया पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो करीब 1 साल पुराना है. दतिया पुलिस का कहना है कि ''देर रात वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, पर फरियादी भी इनामी बदमाश है. यह मामला एक वर्ष पुराना है. दतिया पुलिस ने मामले की सूचना झांसी पुलिस को दे दी है.''
पुलिस के लिए गले की हड्डी बना मामला:दतिया पुलिस के लिए यह मामला गले की हड्डी बन गया है. वीडियो वायरल मामले में फरियादी कोई नहीं है. वीडियो के आधार पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पिटने वाला युवक दतिया का रहने वाला है और पिटाई करने वाले युवक झांसी के हैं. पुलिस इस मामले को लेकर विचार विमर्श करने में जुटी हुई है. दतिया शहर कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर का कहना है कि ''आरोपियों को हिरासत में लिया है, झांसी पुलिस को सूचना कर दी है.''