दतिया। इंदरगढ़ कस्बे के एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल (Excellence Public School Datia) में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने मारपीट कर दी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि ''प्रिंसिपल मुकेश ने पहले तो बाल पकड़कर उसे खींचा फिर डंडे से पिटाई कर दी. छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं.'' परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल से बच्ची के साथ मारपीट करने का कारण पूछा तो वह उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगा. बच्ची से मारपीट की यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है. मामले में पुलिस ने छात्रा की मां विनीता कुशवाहा की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी फिलहाल फरार है.
प्रिंसिपल की बहन से हुई थी बच्ची की लड़ाई: बच्ची का दोष सिर्फ इतना था कि किसी बात को लेकर उसकी प्रिंसिपल की चचेरी बहन से लड़ाई हो गई थी. यह बात प्रिंसिपल को नागवार गुजरी और उसने मासूम की धुनाई कर डाली. मासूम पीड़िता ने बताया कि ''प्रिंसिपल सर की चाचा की बेटी उससे झगड़ा कर रही थी तो वह भी लड़ गई. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल मुकेश कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट कर दी.''