भोपाल/दमोह।दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू लड़कियों की फोटो हिजाब में दिखाने का मामला गर्माता जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही इस मामले की जानकारी लेकर जांच के आदेश दे चुके हैं. अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई है. सीएम शिवराज ने दमोह कलेक्टर से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. विवाद तब शुरू हुआ, जब स्कूल के बाहर पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया. मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
गृह मंत्री दे चुके हैं जांच के आदेश :इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को जांच के आदेश दे चुके हैं. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल की ड्रेस जांच का विषय है. स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों को गणवेश तय करने का अधिकार है. अगर इस मामले में बच्चों के माता-पिता कोई आपत्ति दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की जरूरत होगी तो करेंगे.