दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: दमोह में BSP MLA रामबाई के गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देवरान ग्राम में दीपावली पर्व के अगले दिन मंगलवार को तिहरा हत्याकांड हो गया. आपसी रंजिश को लेकर एक ही परिवार की तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी परिवार का दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. आरोपी वारदात के फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर कलेक्टर व एसपी सहित बड़े पुलिस अफसर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वारदात स्थल बसपा विधायक राम बाई का गांव है. (3 people of family shot dead) (BSP MLA Ram Bai village firing) (one person serious) (All accused absconding)

3 people of family shot dead
एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 25, 2022, 3:50 PM IST

दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक राम भाई के गृह ग्राम देवरान में दीपावली के दूसरे दिन तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

भारी पुलिस फोर्स तैनात :सूचना मिलते ही मौके पर एसपी डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा, टीआई कोतवाली मौके पर पहुंच गए. सागर नाका चौकी पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया. बताया जाता है कि ग्राम के ही कुद्दू उर्फ कोदूलाल पटेल का करीब एक महीने से घमंडी अहिरवार उम्र 60 के साथ विवाद चल रहा था.

एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

Bhopal Murder Case: इतनी सस्ती हुई जान! 50 रुपये के लिए सिरफिरे ने कर दी हत्या, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

दीवाली की रात्रि हुआ विवाद :घटना की पूर्व रात्रि दीपावली को दोनों परिवारों में विवाद हुआ था. इसके बाद मंगलवार सुबह ही पटेल परिवार ने घमंडी, उसके बेटे मानक लाल अहिरवार 30 व राजप्यारी 58 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की अन्य आरोपियों के नाम फिलहाल सामने नहीं आ सके हैं. आरोपी सभी फरार हो गए हैं. (3 people of family shot dead) (BSP MLA Ram Bai village firing) (one person serious) (All accused absconding)

ABOUT THE AUTHOR

...view details