दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: छतरपुर में दबंगों की गुंडागर्दी, दलित दंपति को लात और डंडे से पीटा, जानें किस बात पर दी सजा - Crimes on Dalits in MP

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों के दबंगई का मामला सामने आया है. जहां एक कुछ दबंगों ने एक दलित दंपति को जरा सी बात पर पैर और डंडे से पीटा. घटना में दलित पति के सिर में चोट आई है और उसका एक पैर भी टूट गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Chhatarpur Dalit couple beaten up
दबंगों ने दलित को पीटा

By

Published : Jun 29, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 7:07 PM IST

दबंगों ने दलित को पीटा

छतरपुर। मध्यप्रदेश में दलितों के साथ मारपीट और भेदभाव की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती है. जहां कई बार दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता तो कई बार उच्च तबके के लोग उन्हें अपने घर से सामने से बारात नहीं निकालने देते. कई बार ऐसी शिकायतों के बाद पुलिस को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी पड़ती है. तो कई बार गांवों में दलितों के साथ पानी पीने और रास्तों को लेकर भी मारपीट हो जाती है. एमपी के छतरपुर जिले में सामंतशाही का ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बाइक पर बैठकर शादी में जा रहे एक दलित दंपती को गांव के दबंगों ने पीटा. जानिए क्यों दबंगों ने दलित दंपति को पीटा.

एमपी में दलित अपराध पर एनसीआरबी की रिपोर्ट

घर के सामने बाइक से जाने पर पीटा:दरअसल, मामला छतरपुर जिले के जुझार नगर थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव का है. जहां गांव में रहने वाले प्रजापति दंपति अपने गांव से दूसरे गांव बाइक से शादी में जा रहे थे. तभी उसी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक लिया और उससे कहा की तुम बाइक पर बैठकर मेरे घर के दरवाजे से कैसे निकले. इसके बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि अब बाइक पर बैठकर नहीं मेरे सामने से पैदल जाओ. दलित दंपती ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी.

महिला को पैरों तो पति को डंडे से पीटा: पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने उन्हें पैरों से पीटा. यहां तक कि उनकी एक साल की बेटी भी बाइक से गिर गई. पीड़ित महिला ने बताया कि "वह बाइक पर पति के पीछे बैठी हुई थी और गोद में एक साल की बेटी भी थी. तभी राजेंद्र सिंह ने मेरे साथ बहस करते हुए मुझे लात मार दी. मेरे साथ मेरी बेटी भी बाइक से गिर गई और उसके बाद उसने मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मेरे पति को डंडे से मारा."

यहां पढ़ें...

एमपी में दलितों पर हुए अपराध

पीड़ित के सिर में आए टांके, आरोपी फरार: घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में कई टांके आए हैं और एक पैर टूट गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें पीड़ित दलति दंपति ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी पर एससी-एसटी एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details