ग्वालियर। देशभर में साइबर फ्रॉड ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन रोज आए दिन यह ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी किसी न किसी रूप में लोगों को ठग रहे हैं और अब साइबर अपराधी ने लोगों को ठगने का नया रास्ता अपना लिया है. अब आयकर विभाग के नाम से फर्जी नोटिस भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. उसके बाद वह उस व्यक्ति को फोन करके पैसे के लिए धमका रहे हैं.
ठगों ने अपनाया ठगी का नया रास्ता:बता दें इस समय इनकम टैक्स रिटर्न भरा जा रहा है, इस समय व्यापारी या अन्य लोग इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं. ऐसे में ठगों ने ठगी के लिए रास्ता अपना लिया है. ठगों द्वारा आयकर विभाग के नाम से फर्जी नोट इस पोस्ट के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद उन्हें फोन कर अकाउंट नंबर पर पैसे जमा कराने के लिए भी धमकी दे रहे हैं. कई लोगों के पास ठगों द्वारा इस तरीके के फोन पहुंच रहे हैं, जिससे वह भयभीत हैं. इसको लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
आयकर विभाग के नाम से ठगी:शहर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट पारिख ने बताया है कि उनके पास आधा दर्जन से अधिक ऐसे कारोबारी और लोग पहुंच रहे हैं. जिन्हें ठगों द्वारा यह नोटिस प्राप्त हुए हैं. यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. ठगों ने इनकम टैक्स विभाग के नोटिस की तरह नोटिस भेजे हैं, लेकिन जब इस मामले को लेकर व्यापारियों ने इनकम टैक्स ऑफिस में जाकर उन्हें नोटिस दिखाया, तब अधिकारी समझ गए कि ठगों द्वारा ऐसी करतूत की जा रही है. इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी आयकरदाताओं से सजग और जागरूक रहने की अपील की है.