नरसिंहपुर।जिले के चीचली थाना अंतर्गत गोलगांव खुर्द में एक दुखद घटना घटी है. यहां एक महिला ने अपनी दुधमुंही बेटी और ढाई वर्षीय बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद गांव ही नहीं, जिले में भी हड़कंप मचा है. पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फोरेंसिक विभाग का दल भी गांव में मौजूद है, जिसने जांच शुरू कर दी है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घर में मौजूद नहीं थे परिजन:पुलिस के मुताबिक, जिले के नगरीय क्षेत्र चीचली से करीब पांच किमी दूर गोलगांव खुर्द में मंगलवार को उक्त महिला अपनी 4 माह की बेटी और करीब ढाई वर्षीय पुत्र के साथ अकेली थी. उसके पति सहित परिवार के अन्य लोग गांव से ही लगे एक खेत में गेहूं की फसल की कटाई करने गए थे. इसी दौरान उसने घर अंदर से बंद करके इतना बड़ा कदम उठा लिया. पड़ोसियों को जानकारी मिलते ही उन्होंने महिला के परिजन को इसकी खबर दी. परिजन घर पहुंचे तो महिला और दोनों बच्चों की लाशें देखकर सन्न रह गए.