दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Crime News: पंचायत के बीच महिला और उसके प्रेमी को दौड़ा-दौड़ा कर उतारा मौत के घाट, हिरासत में पति, अन्य आरोपी फरार - ग्वालियर महिला और पति की हत्या

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बड़ी घटना सामने आई है. जिले में महिला और उसके प्रेमी को पति ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा. पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को पहले बंदूक से फिर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Crime News
क्राइम न्यूज

By

Published : Aug 3, 2023, 8:56 PM IST

महिला और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ग्वालियर के गिजौर्रा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां महिला और उसके कथित प्रेमी की गोली और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मुख्य आरोपी मुरारी बघेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि इस हत्याकांड के अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं. हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल गुरुवार दोपहर को महिला और उसके जेठ के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक पंचायत बुलाई गई थी.

पत्नी और प्रेमी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा: महिला अपने प्रेमी धर्मेंद्र जाट के साथ पंचायत में शामिल हुई थी. दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे. धर्मेंद्र सेमरी से 10 किलोमीटर दूर इकहरा गांव का रहने वाला था. महिला ने अपने जेठ रामेश्वर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी बात को लेकर महिला एवं धर्मेंद्र जाट की मौजूदगी में पति मुरारी बघेल ने पंचायत बुलाई थी. पंचायत के बीच वाद विवाद बढ़ गया. तब खेत में ही महिला और धर्मेंद्र की मुरारी बघेल और उसके परिवार के लोगों ने हत्या कर दी. पता चला है कि खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर महिला और उसके प्रेमी को मारा गया है. सबसे पहले धर्मेंद्र को गोली मारी गई. जिसके कारण वो निढाल होकर गिर गया. उसके बाद कुल्हाड़ी से उस पर वार किए गए. इसके बाद महिला को भी कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला गया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार: फिलहाल सिर्फ महिला का पति मुरारी बघेल पुलिस की हिरासत में आया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी मिली लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने खेतों से शवों को निकलवा कर बाहर सड़क पर रखवाया. बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. ऐसा प्रारंभिक विवेचना में साफ हुआ है. पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से कुछ सबूत एकत्रित किए हैं. पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल भी मौके पर पहुंच गए थे. "उनका कहना है कि जल्द ही इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details