रीवा। वक्त दोपहर करीब 3 बजे का था, अचानक रीवा का सिविल लाइन थाना गोलियों की गूंज से थर्रा गया. थाने में तड़ातड़ गोलियां चली और फिर एक इंस्पेक्टर समेत SI को अस्पताल ले जाने का दृष्य दिखाई पड़ा. दरअसल, यहां आपसी विवाद में एक SI जिसका नाम BR सिंह है, ने अपने ही थाने के इंचार्ज (TI) हितेंद्र शर्मा को गोली मार दी. जिस समय यह वारदात हुई इंस्पेक्टर अपने चेंबर में काम कर रहे थे. आरोपी SI ने चेंबर में जाकर फायरिंग की. गोली लगने के बाद थानेदार बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर खून पसर गया. आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाया गया. तब तक आरोपी BR सिंह ने खुद पर भी फायर कर दिया. हालांकि एसआई द्वारा खुद पर फायरिंग करने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
TI के सीने में धंसी गोली, भोपाल और जबलपुर से आएगी डॉक्टरों की टीम: बताया जा रहा है की गोली टीआई के सीने के उपर लगी जो अंदर जा कर फंस गई है. डाक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर गोली निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. टीआई की हालात अब भी नाजुक है. उनके इलाज के लिए अब भोपाल और जबलपुर से स्पेशल डाक्टरों की टीम बुलाई गई है. भोपाल से हेलीकॉप्टर के द्वारा एक टीम रीवा के लिए रवाना हो चुकी है. जबकि जबलपुर से डाक्टरों की दूसरी टीम बाय रोड रीवा आएगी.
शराब के नशे में चूर था SI: जिस समय यह वारदात हुई मौके पर थाने का पूरा स्टाफ मौजूद था और सभी सन्नाटे में चले गए. गंभीर रुप से घायल थानेदार को मिनर्वा अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है. TI के सीने के ठीक उपर और कंधे से थोड़ा नीचे गोली लगी है. मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था और उसने सामने से फायरिंग की. गंभीर हालात में टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को खून की जरुरत है. मिनर्वा हॉस्पिटल का कहना है कि हालात पर डॉक्टर्स की टीम नजर रखे हुए है और जान बचाने की कोशिश जारी है.