जबलपुर : मध्यप्रदेश की एक अदालत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) और दो अन्य को नोटिस जारी किया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया था.
तन्खा के वकील वाजिद हैदर ने बताया कि 8वें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश विवेक पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और राज्य के शहरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर 25 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा.
वकील ने कहा कि प्रतिवादियों ने सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण मामले के संबंध में तन्खा के खिलाफ कुछ छवि खराब करने वाले बयान दिए जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.
उन्होंने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने शीर्ष अदालत में ओबीसी कोटा मामले की कार्यवाही के बारे में गलत तथ्यों का प्रचार करके कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य को बदनाम किया.