दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Corona Alert एमपी में होने वाले बड़े आयोजनों पर कोरोना का साया, NRI मीट, G 20 समिट ने बढ़ाई चिंता - मध्य प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर मिले पत्र के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के बीच इंदौर में कई कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है (bf 7 corona new variant), जिसकी वजह से मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आने वाले करीब ढाई हजार विदेशी मेहमानों के जरिए मध्यप्रदेश में संक्रमण के दस्तक देने की आशंका भी बढ़ गई है(corona cases increases in MP). वहीं ग्वालियर में लगने जा रहे 117 साल पुराने व्यापार मेले के आयोजन पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है.

corona problems increase due to nri meet
एमपी में होने वाले बड़े आयोजनों पर कोरोना का साया

By

Published : Dec 23, 2022, 10:52 PM IST

एमपी में होने वाले बड़े आयोजनों पर कोरोना का साया

इंदौर।चीन में कोरोना के घातक बताए जा रहे BF.7 वेरिएंट से कोहराम मचा हुआ है. इस वेरिंएंट की गुजरात के जरिए भारत में एंट्री हो चुकी है. कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए विदेशों से भारत आने वाले यात्रियोंं के लिए एक बार फिर नए सिरे से कोरोना टेस्टिंग और सैंपलिंंग अनिवार्य कर दी है(bf 7 corona new variant). अब इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 को होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.

नए वैरिएंट की दस्तक, कार्यक्रम पर संकट: कई पहली और दूसरी लहर में कोरोना कैपिटल साबित हुए इंदौर में होने जा रहे कई कार्यक्रमों पर कोरोना के साए की आशंका बढ़ गई है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आने वाले करीब ढाई हजार विदेशी मेहमानों के जरिए मध्यप्रदेश में संक्रमण के दस्तक देने की आशंका भी बढ़ गई है(corona cases increases in MP). यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में नए सिरे से वैक्सीनेशन टेस्टिंग ट्रीटमेंट और इस वैरीएंट के संक्रमण से बचाव के विकल्प तलाशना शुरू कर दिए हैं.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन:इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जहां 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स के अलावा कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, मॉरीशस, जिम्बाब्वे, इजराइल, सिंगापुर, फिजी, कोरिया, जाम्बिया, कंबोडिया, तंजानिया और फिनलैंड के करीब ढाई हजार प्रतिनिधि समिट में शामिल होने इंदौर पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम का न्योता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश प्रवास के दौरान प्रवासी भारतीयों को दिया है. लिहाजा सम्मेलन के दूसरे दिवस 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आएंगे. देसी विदेशी हजारों प्रवासी भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

मेहमानों से संक्रमण आने का खतरा:समिट के तीसरे दिन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार का वितरण करेंगी. इसी आयोजन के साथ-साथ राज्य सरकार ने 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित करने का फैसला किया है. इस दौरान भी देश-विदेश के कई उद्योगपति और इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. इस अवसर पर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अतिथियों के लिए सत्कार और भ्रमण की व्यवस्था के अलावा प्रसिद्ध व्यंजनों को संबंधित बाजार से लाकर परोसा जाएगा. वीआईपी प्रोटोकॉल से लेकर शहर भर के तमाम स्थानों पर विदेशी मेहमानों के आवाजाही और भीड़ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पाने की स्थिति में इस BF.7 वायरस के मध्य प्रदेश में दस्तक देने की आशंका जताई जा रही है(corona problems increase due to nri meet).

सीएम शिवराज ने दिए दिशा निर्देश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों से फिर से मास्क पहनने की अपील की है. वही भीड़भाड़ वाली जगह में न जाने और बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने शासकीय कार्यालयों में संक्रमण की संभावित आशंका के मद्देनजर कार्यालयों में शासकीय कार्य के लिए 5 कार्य दिवस सप्ताह को 31 दिसंबर 2022 से आगामी आदेश तक यथावत रखने का फैसला किया है. इस स्थिति के विपरीत राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकालने का फैसला किया है.

एक बार फिर MP आएंगे मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल, इंदौर में होगा आयोजन

कांग्रेस का सरकार पर वार: कांग्रेस ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले यात्रियों को 7 दिन तक क्वारंटाइन रखने के बाद ही सम्मेलन में एंट्री देने की मांग की है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि, पूर्व में भी केंद्र की गाइडलाइन का पालन नहीं करने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं लगाने के कारण संक्रमण फैला था. अब फिर दिखावे और सत्ता प्राप्ति के लिए आम जनता की जान को खतरे में डालने का काम सरकार करने जा रही है, जिस पर समय रहते फैसला लिया जाना चाहिए.

ग्वालियर के व्यापार मेले पर भी कोरोना का साया: विदेशों में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए, देश और प्रदेश में कई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. वहीं ग्वालियर कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की है. आलम ये है कि 117 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले पर एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है(corona crisis on gwalior fair). हालात यह है कि 25 दिसंबर से मेला शुरू होना है, लेकिन अब तक मेले में केवल 30 फीसदी दुकानें ही लग सकी है. कहा जा रहा है व्यापारी डरा हुआ है क्योंकि दूसरी लहर में बीच में ही मेले को बंद करना पड़ था, जिसके कारण एक-एक व्यापारी को लाखों रूपए का नुकसान हुआ था. वहीं ग्वालियर कलेक्टर ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. ऐसे में व्यापार मेला प्राधिकरण कह रहा है मेला कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details