भोपाल।एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी राजनीति जिस तरह से शह और मात के अंदाज में चल रही है, उसमें कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा. अपने सियासी होम फ्रंट सीहोर में सीएम शिवराज का बयान कि "ऐसा भैय्या नहीं मिलेगा..जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा." अब इसे शिवराज सिंह चौहान के मन की बात कहें या इमोशनल कार्ड कांग्रेस ने तो इस बयान को शिवराज की स्वीकारोक्ति मानकर राजनीतिक दांव चल दिया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि "शिवराज भैय्या कि जो परिस्थिति आज की पार्टी में है उससे ये तय हो रहा है कि उनका जाना तय है मध्यप्रदेश से."
कांग्रेस ने लपका बयान...शिवराज भैय्या जाने वाले हैं:सीहोर में दिये सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस का गौर करना लाजिमी है, लेकिन अब कांग्रेस इसके एक-एक शब्द को दोहराकर उसकी व्याख्या कर रही है और बता रही है कि शिवराज सिंह चौहान की पार्टी में जो स्थिति हो गई है, वो बता रही है कि अब शिवराज सिंह चौहान का एमपी से जाना तय है. अरुण यादव जैसे नेता जिनके लिए बीते 3 साल ये अटके लगती रही कि वे कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, उन्होंने सीएम शिवराज को लेकर ये बयान दिया है कि "पार्टी में शिवराज की स्थिति जो हो गई है, उससे तय हो रहा है कि उनका मध्यप्रदेश से जाना तय है. जिस तरह से खुद शिवराज ये कह रहे हैं कि ऐसा भैय्या फिर आपको नहीं मिलेगा, ये स्पष्ट संकेत है कि बदलाव की बयार है और एमपी से बीजेपी की सरकार जाने वाली है." इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज का छोटा सा क्लिप डाला है.