भोपाल।कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. 40 सितारा हैसियत वाले इन नेताओं में दिलचस्प ये है कि एमपी के उन विधायकों को भी जगह मिली है जो फिलहाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की हैसियत से उतरे हुए हैं. इनमें जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद जैसे नौजवान नेता तो हैं ही. कांग्रेस ने सीएम शिवराज के साले संजय मसानी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. इस सूची में कन्हैया कुमार का नाम भी है. और पूरे पांच साल कांग्रेस में हाशिए पर रहे अरुण यादव और अजय सिंह भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह पा गए हैं. खास बात ये भी है कि इस सूची में दिग्विजय सिह को भी शामिल किया गया है. जिन्होंने चुनावी रैलियों से बचने विधानसभा चुनाव में ये बयान दे दिया था कि मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं.
स्टार प्रचारकों मे कमलनाथ के साथ दिग्विजय भी:कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत एमपी के दिग्गज कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज बब्बर, मुकुल वासनिक का भी नाम है. चुनाव के काफी पहले से पार्टी कार्यकर्ताओं में उर्जा भर रहे और कांग्रेस की हारी हुई सीटों का मिजाज बदलने मेहनत कर चुके दिग्विजय सिंह का नाम भी इस सूची में है. हांलाकि दिग्विजय सिंह का वीडियो पिछले चुनाव में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अगर भाषण देते हैं तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं. बावजूद इसके पार्टी ने उन्हें कमलनाथ के साथ स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है.
कांग्रेस के लिए नौजवान चेहरे पार्टी के सितारे:कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में वो नौजवान चेहरे भी हैं, जो इस समय विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन बचाने मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें कांग्रेस के धारदार विधायक रहे जीतू पटवारी के साथ कमलेश्वर पटेल और अल्पसंख्यक विधायक आरिफ मसूद का नाम भी है. चालीस नामों की सूची में दो मुस्लिम स्टार प्रचारक हैं जिनमें शेख अलीम के बाद आरिफ मसूद का नाम है. हालाकि जिन युवा चेहरों को लिया है वे खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं लिहाजा उन पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. लेकिन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में ऐसे स्टार प्रचारक कम हैं जो खुद भी चुनाव लड रहे हों और पार्टी के प्रचार की भी जिन पर जवाबदारी है.