भोपाल। महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रदर्शन के जरिए सत्ता पक्ष को पार्टी की एकजुटता दिखाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के तमाम विधायक और नेता एक ही गाड़ी में बैठकर राजभवन की तरफ आगे बढे़. कार्यकर्ताओं के हुजूम को राजभवन तक जाने से रोकने बैरिकेडिंग की गई लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कंट्रोल करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का उपयोग किया. वहीं पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.
कमलनाथ का ऐलान:कांग्रेस के आव्हान पर राजभवन घेराव के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. उधर राजभवन घेराव के पहले जवाहर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने संबोधित किया. कमलनाथ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 18 सालों में कांग्रेस को लेकर अपनी निष्ठा दिखाई है. बीजेपी के तमाम दवाब के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और निष्ठा को वे खत्म नहीं कर पाए. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगले 6 माह इसी जोश से यदि काम किया तो कांग्रेस का यह झंडा जल्द ही विधानसभा में भी लहराएगा. उन्होंने कहा कि अगले 6 माह हम सभी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा का समय है.
नहीं खुलेगा खाता: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. इन्हीं कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों को मारकर भगाया अब बीजेपी की बारी है. पूर्व विधायक और पार्टी के सीनियर नेता अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर हाल में सरकार बनकर रहेगी. इसके लिए हम सब एक हैं कि भावना के साथ लड़ना होगा. यदि इस विचार के साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी 70 सीट भी नहीं जीत सकेगी. उन्होंने कहा कि जो धोखा देकर गए हैं उनका इस बार खाता भी नहीं खुलेगा.