सागर। जिले के खुरई देहात थाना के बरोदिया नोनागिर गांव में एक दलित युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में सियासत तेज हो गई है. घटना के बाद जहां प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बनाए गए जांच दल ने शनिवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार की मोबाइल पर कमलनाथ से बात कराई. तो वहीं, आज रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है.
दलित अत्याचार पर मौन रहते हैं पीएम मोदी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ''रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री मोदी दलित और आदिवासी उत्पीड़न पर चूं तक नहीं करते हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं.'' गौरतलब है कि इस मामले में शनिवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करके सवाल खड़े किए थे.
कुछ महीनों में जनता देगी भाजपा को जवाब: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि ''मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख्शा. सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर मौन रहते हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है. इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा. भाजपा की विदाई निश्चित है.''
अरुण यादव ने कहा-आरोपी मंत्री का प्रतिनिधि:उधर सागर के आदिवासी युवक के साथ हुई घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि ''हत्या का आरोपी खुरई में मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि है.'' अरुण यादव ने अपने ट्वीट के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक पत्र भी जारी किया 12 अगस्त 2020 को जारी इस पत्र में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोमल सिंह ठाकुर ग्राम बरोदिया खुरई को कृषि उपज मंडी खुरई में अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया था. इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि कोमल सिंह ठाकुर मेरी अनुपस्थिति में कृषि उपज मंडी खुरई में बैठक आदि में मंत्री प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे.